खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
अमलेश्वर पुलिस ने जुआ के अडड़े पर मारा छापा, आठ जुआर पकड़ाये, Amaleshwar police raided gambling, caught eight gamblers

दुर्ग / थानाप्रभारी अमलेश्वर ने ग्राम घुघवा जे में छापा मारकर रायपुर निवासी आठ जुआरियों मेश साहू पिता कृष्ण कुमार साहू उम्र 32 वर्ष ,जय कुमार वर्मा पिता स्वर्गीय राजेंद्र कुमार वर्मा उम्र 28 वर्ष, नागेश कनौजे पिता सूर्यकुमार कनौजे उम्र 31 वर्ष ,विष्णु देवांगन पिता रामजी देवांगन उम्र 20 वर्ष, यशवंत सोनकर पिता अरुण सोनकर उम्र 30 वर्ष, रमेश देवांगन पिता एम एल देवांगन उम्र 33 वर्ष , रविंद्र ठाकुर पिता श्याम सिंह ठाकुर उम्र 34 वर्ष, रमेश साहू पिता भागवत साहू उम्र 30 वर्ष को पकड़ कर उनके पास से 8 हजार रूपये जब्त किया है। ये सभी जुआरी घुघवा नर्सरी के पास सुनसान स्थान पर जुआ खेल रहे थे।