छत्तीसगढ़

अखंड ब्राह्मण समाज, छत्तीसगढ़ ने की बस्तर क्षेत्र के कुपोषित बच्चों की मदद

*अखंड ब्राह्मण समाज, छत्तीसगढ़ ने की बस्तर क्षेत्र के कुपोषित बच्चों की मदद*

*बड़ी मात्रा में दूध पाउडर और दलिया चरामेति फाउंडेशन को उपलब्ध करवाया*

 

बस्तर क्षेत्र के लगभग 40 कुपोषित बच्चे को चरामेती फाउंडेशन के द्वारा गोद लिया गया है इस हेतु *छ ग प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज* के सदस्यों ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए 20 किलो ग्राम अमूल स्प्रे ( दूध पाउडर)एवम 20 पैकेट दलिया के पैकेट संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एस्ट्रो योगेश तिवारी एवम कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती भारती किरण शर्मा ने चरामेती फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव श्री राजेन्द्र ओझा जी को प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ श्रीमती मृणालिका ओझा, श्रीमती भारती किरण शर्मा, श्री योगेश तिवारी जी उपस्थित थे। उपरोक्त पुनीत कार्य मे संगठन के योगेश तिवारी ,श्रीमती भारती किरण शर्मा,श्रीमती निशा तिवारी श्रीमती पूर्णिमा दुबे,श्रीमती प्रीति शुक्ला, श्रीमती चित्रा तिवारी,प्रो सरिता दुबे,श्रीमती भानु शर्मा,पंडित मेघराज तिवारी,श्री प्रवेश शर्मा,श्री कमलेश शर्मा एवम अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

योगेश तिवारी
प्रदेश अध्यक्ष
अखंड ब्राह्मण समाज, छत्तीसगढ़
9827110021

Related Articles

Back to top button