छत्तीसगढ़

कलेक्टर की अध्यक्षता में मंडी समिति की बैठक संपन्न

कलेक्टर की अध्यक्षता में मंडी समिति की बैठक संपन्न
मण्डी प्रांगण में क्रय-विक्रय करने हेतु कृषक/व्यापारियांे से किया गया विचार-विमर्श 
नारायणपुर 14 दिसम्बर 2020 – कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में मंडी समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कृषकों के हित संवर्धन को दृष्टिगत रखते हुए कृषि विपणन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से ‘‘खुली नीलामी बोली पद्धति’’ से प्रतिस्पर्धात्मक रूप से कृषक/उत्पादक/व्यक्तियांे अर्थात विक्रेता-क्रेता की उपस्थिति में मण्डी प्रांगण में क्रय-विक्रय प्रारंभ करने हेतु सहमति कृषकों और व्यापारीयों द्वारा अभिव्यकत की गई। क्रय-विक्रय मण्डी प्रांगण में प्रारंभ की दशा में कृषकों को सही तौल सही मूल्य सही भुगतान प्राप्त होगा, जिससे की कृषकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा मुख्य मण्डी प्रांगण नारायणपुर में क्रय-विक्रय सुचारू सुव्यस्थित रूप से संचालित करने हेतु कृषक/व्यापारियांे से विचार-विमर्श किया गया। आगामी साप्ताहिक बाजार के दिनों में क्रय-विक्रय प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में श्री दिनेश कुमार नाग अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, श्रीमती निधि साहू डिप्टी कलेक्टर, श्री भास्कर डाहटे संयुक्त संचालक मण्डी बोर्ड जगदलपुर, श्री मनोज त्रिपाठी कार्यपालन अभियंता जगदलपुर, श्री सुरेश सिंह वरिष्ठ सचिव मण्डी पखांजूर, श्री नील कुमार गजबीये कनिष्ठ सचिव मण्डी नारायणपुर एवं समस्त व्यापारी संघ पदाधिकारी व कृषक संघ संगठन की उपस्थिति में मण्डी प्रांगण प्रारंभ करने हेतु व्यापक रूप से चर्चा की गई।

Related Articles

Back to top button