छत्तीसगढ़

महिलाओं एवं बालको के संरक्षण के संबंध मे बैठक आयोजित

महिलाओं एवं बालको के संरक्षण के संबंध मे बैठक आयोजित

देव यादव
बेमेतरा 14 दिसम्बर 2020-कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के अध्यक्षता में बीते दिनों कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में जिला बाल संरक्षण समिति, बालक कल्याण समिति की त्रैमासिक समीक्षा तथा भिक्षावृत्ति/अपशिष्ट संग्राहक/भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के सर्वेक्षण रेस्क्यू एवं पुर्नवास हेतु अभियान हेतु बैठक, सखी वन स्टाॅप सेन्टर की त्रैमासिक समीक्षा टाॅस्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें प्रस्तुत एजेण्डा पर बिन्दुवार चर्चा की जाकर संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिये गये जिसमें प्रमुख एजेण्डा बाल संरक्षण समितियों के पुर्नगठन, पंचायतों में पलायन पंजी के संधारण संकटग्रस्त बच्चों के सर्वेक्षण, वैधानिक रूप से दत्तक ग्रहण पर चर्चा, बालक कल्याण समिति में प्रस्तुत बच्चों व सखी वन स्टाॅप सेन्टर में प्रस्तुत बालिकाओं व महिलाओं के कोरोना (कोविड-19) त्वरित जांच हेतु कार्यवाही किये जाने संबंधी, सखी वन स्टाॅप सेन्टर के कार्य संचालन पर चर्चा, स्वास्थ कार्यकर्ता के संलग्न किये जाने पर चर्चा, होमगार्ड की नियुक्त इत्यादि पर चर्चा की गई। चाईल्ड लाईन द्वारा भी अपने कार्य दायित्वों व क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। श्रम पदाधिकारी द्वारा टाॅस्क फोर्स की बैठक में बाल श्रम रोकथाम व रेस्क्यू पुर्नवास पर एजेण्डावार चर्चा की गई है। शासन कि निर्देश पर भिक्षावृत्ति, अपशिष्ट संग्राहक, बाल श्रमिको के रोकथाम हेतु कार्ययोजना व 15 दिसम्बर 2020 से 15 जनवरी 2021 तक शासन के निर्देश पर चलाये जाने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला श्रमपदाधिकारी, परियोजना अधिकारी (समस्त) महिला एवं बाल विकास विभाग, सिविल सर्जन व चिकित्सक, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला संरक्षण अधिकारी (नवा बिहान), संरक्षण अधिकारी (संस्थागत देखरेख), बालक कल्याण समिति के सदस्य श्री ओमप्रकाश चंद्राकर, सखी वन स्टाॅप सेन्टर केन्द्र प्रशासक, परामर्शदाता, केशवर्कर तथा चाईल्ड लाईन बेमेतरा से संस्था प्रमुख एस. एम. शास्त्री, केन्द्र समन्वयक दशोदी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता ललिता साहू व श्रीमती रश्मि ताम्रकार, उपस्थित रहें है।

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395

Related Articles

Back to top button