छत्तीसगढ़
मांग-भिभौरी को कांग्रेस संगठन ब्लाक बनाने हेतु प्रदेशाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष से अपील :- अरुण कुमार परगनिहा

छत्तीसगढ़ :-अरुण कुमार परगनिहा ग्राम हसदा बेरला बेमेंतरा जानकारी देते हुऐ कहा कि बहुत दिनों से मांग हैं कि भिभौरी को कांग्रेस ब्लाक संगठन का दर्जा दिया जावें क्योंकि भिभौरी अब उपतहसील बन गया है l बेरला ब्लाक को अब दो ब्लाकों में विभक्त कर भिभौंरी को ब्लाक बनाया जावें क्योंकि अन्य पार्टी भिभौरी को मंडल बनाकर कर संगठन को मजबुती प्रदान किया है अत:कांग्रेस पार्टी को भी शीध्र ही ब्लाक बनाया जाऐ l