छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान को सफल बनाने की अपील

कलेक्टर ने मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान को सफल बनाने की अपील
नारायणपुर 14 दिसम्बर 2020 – जिले में जिले में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान की शुरूआत आज 15 दिसम्बर 2020 से हो रही है, जो आगामी 31 जनवरी 2021 तक संचालित की जायेगी। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने के सफल क्रियान्वयन हेतु क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों सहित आम नागरिकों से आग्रह करते हुए अपील की है कि इस अभियान को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभायें और जिले को मलेरिया मुक्त करने में स्वास्थ्य एवं जिला प्रशासन की मदद करें। कलेक्टर श्री सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जब मलेरिया जंाच दल आपके घरों में दस्तक दे, तो आप अपने परिवार के सभी सदस्यों की मलेरिया जांच अवश्य करायें। पॉजिटिव पाये जाने पर जांच दल द्वारा दी गयी दवाईयों की पूरी खुराक समय पर लें, अधूरा न छोड़ें। अधूरा छोड़े जाने की स्थिति में मलेरिया के वायरस शरीर पर पुनः हावी होकर आपको मलेरिया से ग्रसित कर देंगे। इसलिए जरूरी है कि दल/चिकित्सकों द्वारा दी गयी सलाह के अनुसार ही दवाईयों का सेवन करें। मितानिनें आपके द्वारा पूरी दवाईयां निर्धारित समय एवं दिनों तक ली गयी है या नहीं इसकी जानकारी रखेंगी। आपके गांव में कार्यरत मितानिनें आपका पूरा सहयोग करेंगी। उल्लेखनीय है कि मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के प्रथम चरण जनवरी-फरवरी और द्वितीय चरण जून-जुलाई 2020 में संचालित किये गये थे। अभियान के पश्चात मलेरिया के प्रकरणों में कमी आई है, जाहं सभी धनात्मक प्रकरणों को समुल एवं पूर्ण उपचार किया गया तथा उनका फालोअप कर मलेरिया परजीवि को नष्ट करने हेतु मास स्क्रीनिंग अभियान के माध्यम से मलेरिया संक्रमण दर को रोकने में सफल हुए हैं साथ ही उन क्षेत्रों में रहने वाले रोगियों का पूर्ण दवा-खुराक खिलाकर उपचार किया गया था।

Related Articles

Back to top button