Uncategorized
*सहसपुर में संत शिरोमणि सतगुरु कबीर साहेब प्राकट्य उत्सव*

बेमेतरा:- नगर पंचायत देवकर के निकटवर्ती ग्राम सहसपुर में ज्येष्ठ पूर्णिमा के पावन अवसर पर संत शिरोमणि सतगुरु कबीर साहेब प्राकट उत्सव मनाया गया। सहसपुर (केवल धाम धमधा) में आमिन माता एवं कबीर नवयुवक मंडल द्वारा 30 मई सोमवार को प्रातः गुरु महिमा बरसाईत पुनो माह्तम, दोपहर सत्यनाम धुन के साथ गलियों में शोभायात्रा किया गया। इस पश्चात ठंडी शरबत पीलाकर सभी संत जनों का सेवा का अवसर प्राप्त हुआ। शाम मुल संध्या पाठ के साथ सत्संग भजन एवं खीर पुड़ी प्रसाद वितरण किया गया।