शहर से लगे रामनगर इलाके में रविवार सुबह एक युवक की लाश मामले की गुत्थी सुलझाने पुलिस ने 24 घंटे में सफलता हासिल की
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/12/Screenshot_2020-12-03-20-37-07-02-4.jpg)
कवर्धा :- शहर से लगे रामनगर इलाके में रविवार सुबह एक युवक की लाश मामले की गुत्थी सुलझाने पुलिस ने 24 घंटे में सफलता हासिल की है, युवक की हत्या के आरोप में उसके पिता और सौतेली माँ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कवर्धा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीएसपी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शहर राम नगर में रविवार को एक युवक का शव मिला था। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सुरेश कुमार साहू, डंगनिया निवासी के रूप में हुई थी।
कोतवाली पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति के पुलिस ने सुरेश साहू के हत्या के मामले में उसके पिता मेसराम साहू और सौतेली माँ रामकुंवर साहू को गिरफ्तार किया है। हत्या के पीछे संपति विवाद एक बड़ी वजह बनी है।
मृतक सुरेश साहू की माँ दूसरी शादी कर चली गई थी, इसके बाद से सुरेश साहू अपने मामा के यहां रहता था, मृतक सुरेश साहू द्वारा हिस्सा बंटवारे के नाम से सिविल कोर्ट में केस दायर किया था तो कोर्ट द्वारा आदेश पारित किया गया है कि मृतक अपने पिता के साथ ग्राम कांपा में रहेगा तभी हिस्सा का पात्र है। तब आज से करीब 02 वर्ष पूर्व से मृतक अपने पिता के साथ ग्राम कांपा में रह रहा था तथा हिस्सा बंटवारे के नाम से आये दिन लडाई झगडा हो रहा था।
मृतक और मृतक के पिता के मध्य शनिवार को संपत्ति के संबंध में पुनः लडाई झगडा हुआ। लडाई झगडा के दौरान धक्का मुक्की होने से मृतक सुरेश साहू जमीन में गिर गया जिससे उसके नाक, मस्तक में चोट आने से खुन निकलने लगा।
फिर आरोपी मेसराम साहू एवं उसकी पत्नी राम कुंवर साहू ने उसकी हत्या करने की नियत से सिलिकान साड़ी से बना हुए रस्सी से मृतक के गला को कसकर दबाने से मौके पर उसकी मृत्यु हो गयी।
शव को छुपाने की नियत से आरोपियों द्वारा उसके गाडी में लादकर कवर्धा नहर के किनारे खेत में फेंक दिये और शव की शिनाख्तगी ना हो सके इसलिये वहीं खेत में पडे पत्थर से उसके चेहरे में बार-बार वार किये।