25 फीट की बनेगी हनुमानजी की मूर्ति, किया भूमिपूजन

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ सुहेला- अंचल के गौरव ग्राम रावन के प्रसिद्घ श्रीबाबा देव मंदिर में चैत्र पूर्णिमा पर हवन पूजन का कार्यक्रम शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में श्री संकट मोचन हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर किया गया। वहीं 25 फीट की बजरंगबली मूर्ति के निर्माण लिए 19 अप्रैल को शाम 6.25 बजे भूमिपूजन किया गया। इस धार्मिक कार्य के अवसर पर ग्राम के बुजुर्ग अश्वनी वर्मा, घसिया वर्मा, मुरली दास वैष्णव, परमेश्वर तिवारी, सुखीराम वर्मा, रामबरन वर्मा व्यापारी, मंदिर के अध्यक्ष नारायण वर्मा जागेश्वर लहरी (सरपंच प्रतिनिधि), मालिक राम, मनोहर, संतोष वर्मा, झाड़ू राम पंच, त्रिलोचन प्रसाद, नरेंद्र (गुरुजी) संतोष, पुनीत राम, टेकराम, तेजराम, नरेंद्र कुमार, धनशय हरबंश, दीपक योग प्रचारक, नवयुवक सहित आदि लोग उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117