रवि सिंह ने किया आकाशगंगा सब्जी विक्रेता संघ की कार्यकारिणी घोषित: Ravi Singh announced the executive of the Milky Way Vegetable Vendor Association
अमृ कुकरेजा कार्यकारी अध्यक्ष तो अरविंद गुप्ता को मिली महामंत्री की जिम्मेदारी
भिलाई। आकाशगंगा सब्जी विक्रेता संघ के निर्वाचित अध्यक्ष रविंदर सिंह उर्फ रवि सिंह ने अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दिया है। कार्यकारिणी में संघ के बायलाज के अनुसार अध्यक्ष समेत कुल 22 पदाधिकारी बनाये गए हैं।घोषित कार्यकारिणी में अध्यक्ष रविंदर सिंह उर्फ रवि सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अमृत कुकरेजा, उपाध्यक्ष गोविंद सिंह राजपूत व राकेश गुप्ता, महामंत्री अरविंद कुमार गुप्ता, मंत्री दाउलाल देवांगन, फत्तेलाल जंघेल, कोषाध्यक्ष पवन सिंह राजपूत एवं कार्यालय प्रभारी त्रिलोक मिश्रा को बनाया गया है। कार्यकारिणी सदस्य अमिताभ जायसवाल, अनिरुद्ध गुप्ता, दिलीप साव, अज्जू, जय गुप्ता, लालचंद गुप्ता, मनोज जायसवाल, सरोज गुप्ता, सुरेश सिंह, संतोष शर्मा, मनोज गुप्ता, संजय पांडेय, सतीश पांडेय, विनय कुमार गुप्ता तथा रणजीत सिंह होंगे। संरक्षक के रूप में भरत गौर, घनश्याम गौर, बाबूलाल देवांगन, लक्ष्मण गौर, मंगलू राम देवांगन, नारायण सिंह, अजय सिंह को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है। अध्य रवि सिंह ने बताया कि उनका निर्वाचन 16 नवंबर को मतदान प्रणाली से हुआ था। उन्होंने अपनी कार्यकारिणी में युवाओं के साथ ही अनुभवी सदस्यों को स्थान दिया है जिससे पूरी कार्यकारिणी बेहतर तरीके से सब्जी व्यवसायियों के हित में काम करेगी।