अनियंत्रित ट्रेलर ने एक बाइक और ट्रांसफार्मर को ठोकर मार दिया
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ मरवाही- सिवनी मोड़ के पास जिला सहकारी बैंक एवं छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक मरवाही के सामने अनियंत्रित ट्रेलर ने एक बाइक और ट्रांसफार्मर को ठोकर मार दिया। इससे दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मरवाही में शनिवार को दोपहर में सिवनी मोड़ के पास जिला सहकारी बैंक और छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के सामने कव्वाल ट्रांसपोर्ट की ट्रेलर नंबर सीजी 12 एस 6186 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर साइकिल और बिजली के ट्रांसफार्मर को ठोकर मार कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं पुलिस प्रशासन और बिजली विभाग के कर्मचारी तत्काल घटनास्थल में पहुंच कर स्थिति को संभाला। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर भाग गया। घटना के समय आवाजाही नहीं होने से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदार्शियों ने बताया घटना यदि शनिवार की जगह शुक्रवार को बाजार के दिन हुई होती तो जनहानि भी हो सकता था। मरवाही-मनेंद्रगढ़ मुख्य मार्ग में बैंक होने से भीड़ काफी रहती है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ट्रांसफार्मर के सामने सोनालिका टैक्टर एजेंसी की दुकान है। दो नए ट्रैक्टर खड़े थे ट्रांसफार्मर के दोनों खंभे से ट्रेलर नहीं रूकते तो काफी नुकसान होता। मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच विवेचना में ले लिया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117