छत्तीसगढ़

सर्व आदिवासी समाज कोण्डागांव करेगा राम वन गमन पथ रैली का विरोध

कोंडागांव। सर्वआदिवासी समाज जिला कोंडागांव के जिला अध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा राम वन गमन पथ रैली के नाम से हमारे आदिवासी बहुल क्षेत्रों में कुछ महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित किया गया है जैसे कि खालेमुर्वेंड, ऊपरमुरवेंड, बेड़मामारी, बुढावा, कुंएमारी, चेरबेड़ा, ऊपरबेदी, बड़े डोंगर, बोरगांव, बयानार अन्य जगहों को चिन्हित किया गया है जिसका आदिवासी समाज पुरजोर विरोध करता है। यह भी पता चला है कि उक्त चिन्हाकिंत जगहों से मिट्टी ले जाने की तैयारी किया जा रहा है जो कि हमारे आदिवासी गांव पेन व्यवस्था के सक्त खिलाफ है, इस तरह का कार्य जब भी किया जाता है तो ग्राम पेन की अनुमति पारंपरिक, ग्राम पुजारी मुख्या कि उपस्थिति में ग्राम देवी की अनुमति अनिवार्य होती है, यदि अनुमति नहीं मिलती है तो वह कार्य वर्जित है यह निर्णय हमारे ग्राम की व्यवस्था है जो पुरखों से चली आ रही है, आदिवासी बहुल क्षेत्र 5वीं अनुसूची क्षेत्र के अन्तर्गत आता है जिसमें पारंपरिक ग्रामसभा के बगैर कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता, आदिवासियों के परंपराओं के असंगत इस तरह कृत्य किया जाना असंवैधानिक है बस्तरिया आदिवासी संस्कृति के विरूद्ध जबरन अन्य धर्मों की संस्कृति को प्रशासन के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है जो कि अनुसूची क्षेत्र में ग्रामसभा के अनुमति बगैर किया जाना असंवैधानिक है, यह उक्त निर्णय सर्व आदिवासी समाज जिला कोंडागांव के द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया है।

ज्ञात हो कि कोंडागांव जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राम वन गमन पथ पर्यटन रैली के तहत् 15 दिसम्बर को प्रातः 9.30 बजे एनएच-30 विशनपुरी के पास जिला कोण्डागांव सीमा से न्यूनतम 50 बाइकर्स के साथ प्रारंभ होगी। उक्त बाइक रैली को स्थानीय विधायक/पंचायत अध्यक्ष/स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा झण्डा दिखाकर रवानगी दी जावेगी। आगमन सीमा पर एवं रैली के समाप्ति के समय जिला सीमा अंतर्गत प्रतीक चिन्ह को संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा बाइकर्स समूहों को सौपा जावेगा जो जिले की मिट्टी को एकत्रित कर पर्यटन रथ में रखने की जिम्मेदारी का निर्वहन करेगा।

http://sabkasandesh.com/archives/89562

http://sabkasandesh.com/archives/89460

http://sabkasandesh.com/archives/89370

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button