छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

उत्पादन, आयोजन एवं नियंत्रण विभाग के कर्मी साझा किये सुझाव

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के संयंत्र भवन में उत्पादन, आयोजन एवं नियंत्रण विभाग द्वारा हाल ही में संचार मंच का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक (उत्पादन, आयोजन एवं नियंत्रण) जी पी ओझा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम मुख्यत: संयंत्र के उत्पादन/निष्पादन, विगत माह के हाईलाइट्स, वर्तमान माह के उत्पादन योजना, कार्यालयीन कार्य शत-प्रतिशत हिन्दी में ही सम्पादित करना जैसे विषयों पर केंद्रित था। सर्वप्रथम सहायक प्रबंधक (पीपीसी) श्रीमती अंकिता मिश्रा ने सभी उपस्थितों का स्वागत किया। तत्पश्चात् श्री सचिन कनिकदले (साँंख्यक, सांँख्यिकी अनुभाग) ने तकनीकी प्रस्तुति प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष ओझा ने अपने सारगर्भित संबोधन में संयंत्र की मौजूदा स्थितियों एवं चुनौतियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि संचार मंच के माध्यम से कार्मिक अपने विभाग के कार्यशैली, अनुभव एवं अभिनव सुझाव को साझा करते हैं, यह संगठन के विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए लाभकारी है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष ने सचिन कनिकदले को उनके बेहतर प्रस्तुतिकरण के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। विभाग में हिंदी के प्रचार-प्रसार में पीपीसी विभाग के विभिन्न अनुभाग प्रमुखों सर्वश्री एम एस मकवाना, रतन मुखर्जी एवं संजय कुमार का उल्लेखनीय मार्गदर्शन रहा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उप महाप्रबंधक प्रोग्रामिंग अनुभाग जी व्ही राव, उप महाप्रबंधक साँंख्यिकी अनुभाग मनोज जैन, उप महाप्रबंधक (आयोजन अनुभाग व्ही एम व्ही कृष्णा एवं सहायक महाप्रबंधक आयोजन अनुभाग श्रीमती काकोली रॉय का मार्गदर्शन एवं सहयोग सराहनीय रहा। सहायक प्रबंधक (पीपीसी) श्रीमती अंकिता मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Related Articles

Back to top button