बड़ेडोंगर क्षेत्र के अतिसंवेदनशील ग्राम पावड़ा मे चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को किया जागरूक
कोंडागांव। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर और अति पुलिस अधीक्षक अनन्त कुमार साहू व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कपिल चन्द्रा के मार्गदर्शन में बड़ेडोंगर थाना के प्रभारी देवेन्द्र दर्रो हमराह थाना स्टॉफ के साथ रवाना होकर अति संवेदनशील क्षेत्र ग्राम पावड़ा साप्ताहिक बाजार में शनिवार 12 नवम्बर को चलित थाना जरूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ लगाया गया। जिसमें चलित थाना लगाये जाने के संबंध में कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रमुखों एवं ग्रामीण महिलाओं पुरुषों को अवगत् कराया एवं बताया गया कि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को साइबर ठगी, शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाये जाने का लालच देकर की जा रही ठगी, लाटरी में लाखो/करोड़ो रूपये का रकम जीतने, वाहन का लाटरी लगने संबंधी लालच देकर ठगी, OTP नम्बर, ATM नम्बर मांग कर की जाने वाली ठगी से सावधान व सर्तक रहने बताकर जागरूक किया। साथ ही वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट व हेलमेट लगाने तथा वाहनो का कागजात अपडेट रखने समझाईस दिया गया। प्राकृतिक मृत्यु, आकस्मिक मृत्यु एंव जंगली जानवरों से हमला पर मृत्यु आदि की घटना पर शासन द्वारा मुआवजा राशि का प्रावधान के संबंध में जानकारी दिया गया। चलित थाना लगाने पर ग्राम पावड़ा में किसी प्रकार का शिकायत आवेदन प्राप्त नहीं हुआ।