खास खबरदेश दुनिया

एक पति ने अपनी पत्नी के लिए छोड़ा 750 करोड़ रुपए का बोनस, A husband left a bonus of 750 crores for his wife

बर्लिन / एक पति ने अपनी पत्नी के लिए 750 करोड़ रुपए का बोनस छोड़ दिया । आम तौर आकल कमोबेश हर पति (husband quit 750 crore) अपनी पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं । लेकिन शायद ही ऐसा कोई पति हुआ हो जिसने इससे पहले 750 करोड़ रुपए की राशि त्याग दी हो । बल्कि इस मामले में देखा ये जाता है कि पति ज्यादा से ज्यादा वेतन के लिए अपने परिवार से भी समझौता कर लेता है और पत्नी तथा बच्चों को कम समय देता है। लेकिन जर्मनी की एक नामचीन कंपनी के सीईओ ने पत्नी के लिए अपनी बड़ी वेतन वाली नौकरी ही छोड़ दी । नौकरी के साथ ही उन्होंने सैकड़ों करोड़ों रुपए का बोनस भी छोड़ दिया । अब वे घर में रहकर बच्चों की देखभाल कर रहे हैं और घर संभाल रहे हैं। जर्मनी की सबसे प्रसिद्ध ऑनलाइन फैशन रिटेलर कंपनी जलांडो एसई के को-सीईओ रुबिन रिटर ने अपनी पत्नी के कॅरियर के लिए 112 लाख डॉलर यानी करीब 750 करोड़ रुपए का बोनस छोडऩे का निर्णय ले लिया। रुबिन की पत्नी न्यायाधीश है और बच्चों के लिए उन्हें अपने कॅरियर में ब्रेक लेना पड़ा । रुबिन रिटर ने बताया कि आने वाली वर्षों में रिटायरमेंट लेेने वाले है ताकि उन्हें अपनी पत्नी का कॅरियर आगे ले जाने में मदद मिले । घर व बच्चों की जिम्मेदारी अब वे खुद ही संभालेंगे।

Related Articles

Back to top button