जांजगीर चांपा / मालखरौदा मनी टंडन जिले में महिला संबंधित अपराधिक गतिविधियों की बढ़ती वारदात चरम सीमा पार कर चुका है, इन अपराधियों के द्वारा लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में महिला संबंधित अपराधिक गतिविधियों को अलग अलग तरीके से अंजाम दिया जा रहा है, तथा कुछ अपराधियों के द्वारा इस घिनौनी वारदात को अंजाम देकर स्वयं को पुलिस प्रशासन की नजरों से बचाए रखने के लिए अपने क्षेत्र से लापता होकर अन्य क्षेत्रों में जाकर पनाह लिया जाता है, जिसे देख प्रदेश की महिलाओं एवं लड़कियों के मन में भय व्याप्त है जो प्रदेश के लोगों के साथ साथ प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती का विषय बनकर सामने आयी है, आपको बता दें कि प्रदेश में व्याप्त इस अपराधिक महामारी पर प्रतिबंध लगाकर महिलाओं एवं लड़कियों के मन में पुलिस प्रशासन के प्रति जागरूकता एवं विश्वास को बनाए रखने हेतु जिले के पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास भी किया जा रहा है,, अपने क्षेत्र में होने वाली इस महामारी युक्त अपराधिक वारदात पर अंकुश लगाने हेतु सक्ति एसडीओपी शोभराज अग्रवाल द्वारा अपने क्षेत्र की संपूर्ण थाने को सख्त निर्देशित किया गया है की महिला संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी प्रकरण थाने में दर्ज हो तो तत्काल उस मामले पर कार्यवाही कर मामले की आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करें। इस निर्देशों का परिपालन करते हुए जिले के मालखरौदा पुलिस द्वारा एक विवाहित युवती को डरा धमका कर शारीरिक संबंध बनाकर अनाचार करने वाले फरार आरोपी युवक को भिलाई से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की बड़ी कार्यवाही की गई है।