नशीली चाय पिलाकर बैग व सोने की चेन किया पार

नशीली चाय पिलाकर बैग व सोने की चेन किया पार
अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो
बिलासपुर राजेंद्र नगर दुर्ग साउथ बिहार स्पेशल ट्रेन के स्लीपर कोच में यात्री जहरखुरानी का शिकार हो गया। नशीली चाय पिलाकर किसी ने बैग एटीएम शहीद गले में पहने सोने की चेन को पार कर दिया। दुर्गा पहुंचने के बाद यात्री को होश आया और उन्होंने जीआरपी थाने में अपराध दर्ज कराया। घटना 4 दिसंबर की है भिलाई के खुर्सीपार निवासी ओम प्रकाश चौधरी पिता विगत चौधरी ट्रेन के पास 4 कोच में झाड़सुगुड़ा से दुर्ग तक सफर कर रहे थे। चांपा रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उन्होंने चाय वाले को बुलाया।वह चाय दे रहा था उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति पहुंचा और चाय हाथ में लेकर यात्री को दिया। यात्री ने चाय पी इसके थोड़ी देर बाद वह बेहोश हो गया। दुर्गा पहुंचने के बाद नींद खुली तो बैग ₹600 एटीएम के अलावा गले से डेढ़ तोला सोने की चेन गायब थे। उन्होंने इसकी जानकारी जीआरपी थाने को दीके अनुसार चोरी गए सामान की कीमत 60 हजार रुपए है इस घटना के बाद जीआरपी के साथ-साथ आरपीएफ में भी हड़कंप मचा हुआ है