छत्तीसगढ़

श्री तखतराम निषाद जी घरेलू उपयोग के साथ-साथ स्थानीय बाजार में सब्जी का विक्रय कर मुनाफा कमा रहे है

श्री तखतराम निषाद जी घरेलू उपयोग के साथ-साथ स्थानीय बाजार में सब्जी का विक्रय कर मुनाफा कमा रहे है।
देव यादव
बेमेतरा 11 दिसम्बर 2020-विकासखण्ड बेेमेतरा के ग्राम भनसूली के निवासी श्री लखनराम निषाद अपने घर से लगे स्वाामित्व भूमि 1.50 एकड़ रकबा में स्थापित अपने बाड़ी में सब्जी की खेती करते आ रहे है, जिसका उपयोग वे अपने घर में उपयोग करते थे, किन्तु जब से राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी अंतर्गत बाड़ी विकास कार्यक्रम के तहत प्राप्त उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं विभाग द्वारा प्रदाय सब्जी बीज जैसे पालक, मिर्ची, फूलगोभी, करेला, गिलकी लगाकर आज श्री तखतराम निषाद जी घरेलू उपयोग के साथ-साथ स्थानीय बाजार में सब्जी का विक्रय कर मुनाफा कमा रहे है। कृषक द्वारा अवगत कराया गया है कि उन्हें अभी तक 12 से 15 हजार रूपये बाड़ी से आमदनी प्राप्त हो चुकी है। इसके लिये कृषक ने मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना की बहुत तारीफ की है तथा विभाग के इस योजना से सभी कृषकों को लाभ लेने हेतु प्रेरि

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395

Related Articles

Back to top button