गौठान को आजीविका ठौर के रुप मे किया जा रहा है विकसित
गौठान को आजीविका ठौर के रुप मे किया जा रहा है विकसित
देव यादव
बेमेतरा 11 दिसम्बर 2020-सुराजी गांव योजना नरवा, गरवा,घुरवा एवं बाड़ी के जिले मे उत्साहजनक परिणाम सामने आ रहे है। गौठान को आजीविका ठौर के रुप मे विकसित किय जा रहा है।गौठान समिति से महिला स्व-सहायता समूह जुड़कर आय अर्जित कर रहे है। समूह द्वारा साग-सब्जी का उत्पादन भी किया जा रहा है। गोबर से गमला एवं मिट्टी के दीये भी बनाये जा रहे है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने बीते दिनों साजा ब्लाॅक के ग्राम टिपनी के गौठान का अवलोकन किया एवं गौठान समूह द्वारा संचालित गतिविधियों से अवगत हुए। ग्राम गौठान का निरीक्षण किया तथा सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के तहत् ’’गोधन न्याय योजना’’ की जानकारी लिया गया, जिसके तहत् जय महामाया महिला स्व-सहायता समूह द्वारा गोबर से बनाये जा रहे वर्मी कम्पोस्ट खाद, गोबर कंडा, गोबर से बने गमला का आदि का निरीक्षण किया गया, ग्राम गौठान में लोबजट से बनाये जा रहे गोबर खाद, वर्मी खाद को समूह के द्वारा किये जा रहे अन्य कार्य की गतिविधियों की जानकारी ली गई।
’’गोधन न्याय योजना’’ तहत् गौठान समिति द्वारा 70948 किलोंग्राम गोबर खरीदी की जा चुकी, जिससे गौपालकों के मन में खुशी का महौल हैं। ग्राम चारवाहे सुखनंदन यादव द्वारा 50,000 हजार रूपयें का गोबर बेचकर अपनी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होने की बात बताई तथा छन्नू यादव द्वारा भी आर्थिक तंगी दूर होने की बात कही और उनकी परिवार वालों के मन में खुशी की लहर बनी हुई हैं। लखन लाल नेताम जी ने अपने घर की गोबर गौठान समिति में बेचकर अपनी बच्चे के पढ़ाई के लिए मोबाईल खरीद दिया, जिसमें उनके बच्चे आॅनलाईन पढ़ाई कर रहे हैं। इसके साथ-साथ गौपालक श्री हीरादास मारखण्डें, श्री गीताराम साहू जी ने भी गोबर बेचकर अपनी आवश्यकताओं की चीजें खरीदी, शंकर गेड्रें, महेतरू गेड्रें, भगउराम साहू, शैलेन्द्र तिवारी सभी ने सरकार की इस योजना को काफी प्रभावशाली योजना बताते हुए, सरकार को ह्नदय से अभार व्यक्त किया हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमती रीता यादव, जनपद सी.ई.ओ. सुश्री क्रांति ध्रुर्वें, एस.डी.ओ. श्री हंसराज साहू, ए.डी.ओ. श्री बंजारे एवं जनपद जिला अधिकारीगण सहित ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती नीतू कमलेश जांगड़ें, सचिव श्रीमती अनुसुईया साहू, आर.ई.ओ. बलवंत डड़सेना, समिति अध्यक्ष संजय वैष्णव उपस्थित थे
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395