छत्तीसगढ़

BEMETARA:देवरबीजा ग्राम को उपतहसील का दर्जा न देने, महाविद्यालय न बनवाने से आमजनों में निराशाजनक देखने को मिला

1=रेस्ट हाऊस के जगह उपतहसील, महाविद्यालय जरूरत

2=पुलिस चौकी को तत्काल कर देना.था शुभारंभ, पहले से.ही अस्थाई.रूप से जगह चयन कर लिया गया है
3=देवरबीजा में भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहु, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा

बेमेतरा(देवरबीजा): प्रदेश गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा विगत कल देवरबीजा में लोकार्पण व भूमिपूजन का भव्य का कार्यक्रम हुआ|जिसमें विभिन्न विकास कार्यक्रम की घोषणा हुई।लेकिन कार्यक्रम में ग्राम देवरबीजा के बहुप्रतीक्षित मांगो को पूरा होने की आस में कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों को निराशा हाथ लगी है।आम नागरिकों को अब आंचलिक केंद्र के रूप में विकसित हो रहे देवरबीजा के विस्तृत विकास के लिए अब और इंतज़ार करना पड़ेगा।कार्यक्रम में देवरबीजा की उपेक्षा से ग्रामीणों में भारी निराशा व नाराजगी देखी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि बेमेतरा जिलान्तर्गत बेरला विकासखंड के ग्राम देवरबीजा पिछले कुछ सालों में काफी विकास किया है।लिहाजा आसपास के लगभग 30-35 गांवो का आर्थिक केंद्र बन चुका है।वही राजनीतिक, ऐतिहासिक, भौगोलिक व सामाजिक स्तर पर भी देवरबीजा काफी सम्पन्न क्षेत्र बन चुका है।जिसके कारण गाँव के रहवासी लम्बे अरसे से देवरबीजा को उपतहसील का दर्जा दिलाने की मांग कर रहे है एवं महाविद्यालय खुलवाने के लिए ग्रामीण शुभचिंतक लालायित है।परंतु मंत्री ताम्रध्वज साहू व विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने उद्बोधन व घोषणा के दौरान देवरबीजा में सिर्फ पुलिस चौकी, रेस्.हाऊस खुलवाने की घोषणा किये
====
देवरबीजा में पुलिस चौकी खोलने का पहले से था घोषणा

देवरबीजा में पुलिस चौकी जो कि कोरोनाकाल से पूर्व का अनुशंसित हो चुका है।साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा निर्माण स्थल का भी पूर्व में नवीन पंचायत भवन को बेमेतरा एसडीओपी टीआई द्वारा चिन्हाकन किया जा चुका है। उसके बावजूद मंत्री जी द्वारा उम्मीद के इतर पुनः पुलिस चौकी कार्यलय खोलने की घोषणा ने आम नागरिकों में चर्चा का विषय बना और
देवरबीजा में गृहमंत्री के ही उपस्थिति में ही शुभारंभ कर देना था चौकी को

वर्तमान में देवरबीजा बेरला ब्लॉक् का बड़ा आंचलिक केंद्र बन चुका है।करीब 50गांवों का केंद्र बिंदु है. और जिसमे अब देवरबीजा में विकासकार्य में उपेक्षा से नकारात्मकता सामने आ रही है।

आमलोगों के कहना है कि देवरबीजा को अपेक्षा के मुताबिक विकासकार्य न देने से क्षेत्र पिछडेगा।साथ ही क्षेत्रवासियों को इसका नुकसान वर्तमान स्थिति की तरह उठाना पड़ेगा।स्थानीय स्तर पर महाविद्यालय, उपतहसील कार्यालय, न होने से आम नागरिकों को ब्लॉक मुख्यालय बेरला, ज़िला मुख्यालय बेमेतरा तक मूलभूत व जरूरी कार्य के लिए चक्कर काटना पड़ता है,जो कि काफी तकलीफदेह है। शासन-प्रशासन को तत्काल इस सम्बंध में ध्यान देना आमलोगों की समस्या से राहत देना चाहिए।

===
वर्शन 01

कल देवरबीजा क्षेत्र के लोगों को बहुत उम्मीद था दिग्गज मंत्री का देवरबीजा में पहला बार आगमन हुआ था महाविद्यालय और उप तहसील की घोषणा होना था ,लेकिन युवा और किसानों को फिर एक बार निराशा देखने को मिला । युवा और किसानों को रेस्ट हाउस की जरूरत नही है

संजीव तिवारी पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति देवरबीजा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता
========
वर्शन 02
छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार है और देवरबीजा में विकास की कोई कमी नही होगा देवरबीजा में उपतहसील और महाविद्यालय जल्द खुलेगा

रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला
======

संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा

7000885784

8463812334

Related Articles

Back to top button