छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मोदी आर्मी ने दुर्ग निगम के द्वारा ठगडा बांध पर हुए कार्यवाही पर उठाए सवाल!Modi Army raised questions on the action taken by the Durg Corporation on the Thagda Dam!

दुर्ग/आज ठगड़ा बांध निवासियों को बल पूर्वक दुर्ग निगम द्वारा निगम अमला और पुलिस की मौजूदगी में अन्य जगह विस्थापित किया गया,जिस जगह उन्हें भेजा जा रहा है वहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है जहां कई घरों में पानी  बिजली जैसे सुविधाएं भी पूर्णतः नहीं है इसे लेकर ठगड़ा बांध निवासियों सहित भाजपा पार्षद दल तथा निगम नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा जी ने निगम अमले से दो से चार दिनों का वक्त मांगना चाहा किंतु निगम आयुक्त ने उनकी एक नहीं सुनी और दशकों से बसे आशियानों को एक एक कर तोड़ दिया,इस संदर्भ में मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा यह दुखद है इतने वर्षों से वहां लोग निवासरत है जिनसे न जाने कितने सालों से वोट तक लिए गए हैं और उन्हें विधानसभा चुनाव के वक्त दुर्ग विधायक अरुण वोरा जी द्वारा वादा भी किया गया कि उन्हें पट्टा दिया जाएगा,किन्तु पट्टा देना तो दूर आज उन्हें चंद दिनों की मोहलत भी नहीं दी गई,अगर दुर्ग निगम को कब्जा धारियों पर कार्यवाही करने का इतना ही जूनून है तो दुर्ग शहर में कब्जा करने वालो की कमी नहीं है मगर वो मालदार हैं और रशुक रखते हैं,हम दुर्ग निगम द्वारा की गई कार्यवाही के विरुद्ध नहीं हैं किन्तु उन्हें थोड़ा वक्त देना भी निगम का फर्ज है क्योंकि ये कब्जे आज नहीं हुए हैं दशकों से हैं और उन्हें लोगों की भावनाओं को समझना था,निगम द्वारा आज चली कार्यवाही में वहां घरों के में सैकड़ों फल और सब्जियों के पौधे लगाए गए थे जिसे एक ही झटके में उखाड़ दिया गया,ऐसे में हमारा मानना है यह कार्यवाही सही जरूर थी मगर अनुचित तरीके से की गई है!

Related Articles

Back to top button