छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने की मनरेगा के तहत् निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
कलेक्टर ने की मनरेगा के तहत् निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा कराने के निर्देश
नारायणपुर 10 दिसम्बर 2020 – कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में बीते बुधवार 9 दिसम्बर को मनरेगा के तहत् निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों के सभी प्रकार के भुगतान श्रमिकों के खाते में कराया जाना सुनिश्चित करे। इसके अलावा रिजेक्टेड भुगतान की सूची मंगवाकर श्रमिकों के खाते दुरूस्थ करवाकर भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्माण कार्यों के लिए निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरा करना के निर्देश दिये। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देने अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिले में मनरेगा के तहत् चल रहे निर्माण कार्याे की सतत मॉनिटरिंग के लिए रोस्टर प्रणाली बनाये और इसके लिए तिथियां निर्धारित की जाये ।इन निर्धारित तिथियांे में अधिकारी निर्माण कार्यों की प्रगति का मौका मुआयना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने बैनूर और छोटेडोंगर के तकनीकी सहायकों को अपने-अपने मुख्यालयों में रहकर निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यों, धान चबूतरा निर्माण, वित्तीय वर्ष 2018-19 के कार्यों की समीक्षा, वित्तीय वर्ष 2019-20 के अपूर्ण एवं अप्रारंभ कार्यों, आंगनबाड़ी भवन निर्माण की पूर्णता, स्वीकृत गौठान निर्माण, शेष गौठान निर्माण, चारागाह निर्माण, श्रमिकों की संख्या, जॉब कार्ड, वनाधिकार पट्टाधारकों को 150 दिवस रोजगार उपलब्ध कराये जाने आदि की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य शासन की प्राथमिकता वाला कार्य है। इसके लिए जिले में चबूतरा निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया है। उन्हांेने निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि इन स्वीकृत चबूतरों के निर्माण कार्य में तेजी लाकर पूरा कराये। इसके अलावा अन्य जिन निर्माण कार्यों को पूर्ण करा लिया गया है। उसका पूर्णता प्रमाण पत्र और अभिलेखन कराककर कार्यालय को अवगत करायें। बैठक में उन्होंने वनधन योजना के तहत् निर्मित किये जा रहे केन्द्रांे की भी जानकारी ली और इसे तेजी के पूरा करनो के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल, देव, ओरछा एवं नारायणपुर जनपद पंचायतों के मुख्यकार्यपालन अधिकारीगण, निर्माण एजेंसियों के अभियंतागण, तकनीकी सहायक, परियोजना एवं सहायक परियोजना अधिकारी और ग्राम पंचायतों के सचिव भी उपस्थित थे।