छत्तीसगढ़

पीठासीन अधिकारी नियुक्त

पीठासीन अधिकारी नियुक्त*
बिलासपुर 9 दिसम्बर 2020।
अजय शर्मा ब्यूरो संभाग प्रमुख 9977420682

जिला योजना समिति अधिनियम 1995 छत्तीसगढ़ जिला योजना ( समिति संशोधन ) अधिनियम 2001 के नियमों के अंतर्गत जिला योजना समिति बिलासपुर छ.ग. का गठन किया जाना है। समिति के गठन के लिए उसके सदस्यों के निर्वाचन प्रकिया सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर द्वारा जिला योजना समिति अधिनियम 1995 की धारा-8 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरीय क्षेत्रों के लिए नगर निगम के कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। पीठासीन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि जिला योजना समिति निर्वाचन नियम 1995 के अनुसार निर्वाचन हेतु सम्मिलन की अध्यक्षता करेगा तथा निर्वाचन कार्य संपादित करेंगे।

Related Articles

Back to top button