किसानों द्वारा ग्राम पंचायत अमोरा के गोठान में 23 गाड़ी पैरा दान किया

किसानों द्वारा ग्राम पंचायत अमोरा के गोठान में 23 गाड़ी पैरा दान किया
अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो संभाग प्रमुख
अकलतरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अमोरा में 7 किसानों द्वारा पैरा दान किया गया और आगे भी इसी तरह आगे भी दान देने की मंशा जाहिर की है। उनके इश कार्यों से औरों को भी प्रेरणा मिलेगी।इसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे सरपंच अंजलि भानु उपसरपंच सुधा नवल सिंह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य मंजू सिंह जनपद सदस्य श्याम लाल बर्मन उद्यान विभाग से पटेल सर प्रियंका सिंह कृषि विस्तार अधिकारी दुर्गेश यादव पटवारी कल्याणी मैडम सचिव लक्ष्मी प्रसाद यादव रोजगार सहायक विनोद साहू पंच महेंद्र दुबे रूपेश निर्भरता लखन दुबे अर्चना गोस्वामी अंजू गौतम हेमलता साहू सुरेंद्र लहरें स्व सहायता समूह द्वारा फिनाइल का प्रदर्शन किया गया गौठान समिति द्वारा पैरा बेलन का प्रदर्शन किया गया।