ईव्हीएम मशीन जमा करने आने वाले वाहनों का ट्राफिक पुलिस ने तय किया रूट

शाम को कई रूट में वाहन चालन रहेगा प्रतिबंध
भिलाई। मंगलवार 23 अप्रैल को लोक सभा चुनाव के मतदान पश्चात ई.व्ही.एम मशीनों को रूंगटा महाविद्यालय कुरूद में स्थापित स्टॉग रुम मे जमा किया जावेगा । दुर्ग लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र मे 06 विधानसभा क्षेत्र शामिल है जिसमे पाटन, अहिवारा, वैशाली नगर, भिलाई नगर, दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामिण निर्वाचन क्षेत्र के मतदान सामग्री संग्रहण केन्द्र रूंगटा महाविद्यालय कुरूद को बनाया गया है। जिले के 06 विधान सभा क्षेत्र के 1322 मतदान दलों द्वारा एक साथ ई.व्ही.एम. मशीनों को जमा करने आने के फलस्वरुप अत्यधिक भीड़ की सम्भावना होगी अत: सुगम यातायात व पार्किग के लिये इस प्रकार व्यवस्था तय की गई है।
सेक्टर/जोनल प्रभारीयों के वाहन -सभी विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारी अपने वाहन ;त्2द्ध रूंगटा डेंटल महाविद्यालय के गेट नंबर 02 प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग मे अपने वाहन पार्क करेंगे। मतदान दलो की बसें – पाटन, भिलाई नगर विधान सभा क्षेत्र की बसे सुपेला चौक से गदा चौक – अवंतीबाई चैक से रूंगटा डेंटल महाविद्यालय के गेट नंबर 02 प्रवेश कर निर्धारित स्थल पर खडी करेंगे।
वहीं अहिवारा विधानसभा क्षेत्र की बसे बोगदा पुलिया जामुल से ढाचा भवन चौक – कुरूद चैक से होकर रूंगटा डेंटल महाविद्यालय के गेट नंबर 02 से प्रवेश कर निर्धारित स्थल पर खडी करेंगे। दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामिण विधानसभा क्षेत्र की बसे चिखली एवं नेहरू नगर चौक से सुर्या मॉल चौक से – अवंतीबाई चैक से होकर ;त्2द्ध रूंगटा डेंटल महाविद्यालय के गेट नंबर 02 प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करेंगे। . वैशाली नगर विधान सभा क्षेत्र की बसे ;त्2द्धरूंगटा डेंटल महाविद्यालय के गेट नंबर 02 से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करेंगे। ई.व्ही.एम. मशीनों को जमा करने वाले दल व स्टॉग रुम डियुटी वाले अधिकारी /कर्मचारी रूंगटा इंजिनियरिंग महाविद्यालय के गेट नंबर 01 से प्रवेश कर बांयी ओर बने निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क करेंगे।
ये मार्ग रहेगा प्रतिबंधित
ईव्हीएम मशीन लेकर आने वाले मतदान दलों के कारण बोगदा पुलिया जामुल से सुपेला चौक एवं अवंती बाई चौक से चिखली चौक तक सभी प्रकार के वाहन पार्किंग एवं भारी वाहन प्रवेश कर प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह मतदान दलों को ले जाने वाले बस उन्हें मतदान सामाग्री जमा करने के बाद वापस मतदान सामाग्री वितरण केन्द्र यथा मानस भवन, साईस कालेज, पॉलेटिकनिक कालेज में छोडेंगी ।