खनिज विभाग में करोड़ों की फर्जी रायल्टी पर्ची (पिट पास) घोटाला मामले में नया पर्दाफाश

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- राजधानी रायपुर के खनिज विभाग में करोड़ों की फर्जी रायल्टी पर्ची (पिट पास) घोटाला मामले में नया पर्दाफाश हुआ है। विभाग से जुड़े जानकार सूत्रों की मानें तो जेल भेजे गए संदीप जैन ने सुल्तान नामक एक सहयोगी के साथ जीई रोड स्थित लाल गंगा शॉपिंग मॉल की एक प्रिंटिंग दुकान से जाली खनिज रायल्टी की पांच सौ से अधिक रसीद बुक छपवाई थी। रसीद बुक के हर पन्नो में खनिज विभाग की फर्जी सील मुहर लगाकर उसे लंबे समय से विभाग में सक्रिय दलालों के माध्यम से खनिज परिवहन करने वालों को पचास से अस्सी हजार रुपये तक की दर से एक-एक रसीद बुक बेची गई थी। केवल साल भर में ही पांच सौ से अधिक फर्जी रसीद बुक बाजार में खपाकर संदीप जैन ने खनिज विभाग को मिलने वाले तीन से चार करोड़ रुपये की रायल्टी की चोरी की। इस फर्जीवाड़ा में विभाग के अफसर, निरीक्षक, दो बाबुओं, खनन ठेकेदार समेत दलाल शामिल थे। पुलिस की जांच पर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं कि अब तक अफसर यह पता नहीं लगा पाए कि संदीप जैन ने कहां से फर्जी रायल्टी रसीद बुक छपवाई थी? सील-मुहर किसने बनवाया था?
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117