छत्तीसगढ़

बेमेतरा जिले की बड़ी खबर: 04 फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध हुआ साजा थाना में एफआईआर

बेमेतरा:जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति मधुलिका तिवारी के पत्र क्रमांक 1704/शिकायत/न.क्रं.287/2020 बेमेतरा दिनांक 07.12.2020 के अनुसार बीइओ साजा डॉ नीलिमा गडकरी ने निम्न शिक्षकों के विरुद्ध थाना साजा में एफआईआर दर्ज कराई

1.लवकुमार मिश्रा, 2. रविकांत साहू, 3. सुनबजन डेहरे, 4. ज्योत्सना शर्मा,

कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी साजा थाना साजा जिला बेमेतरा के द्वारा फर्जी नियुक्ति आदेश स्थानांतरण के आदेश पर सहायक शिक्षक एलबी के पद पर कार्य करते पाया गया

जिसकी जांच एसपी कोशले प्रचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला बेरला, एस.एस.ठाकुर प्रचार्य शास.उच.माध्य.शाला कुसमी से कराया गया जो उपरोक्त शिक्षको द्वारा फर्जी दस्तावेज के आधार पर सहा. शिक्षक. एलबी का करते पाया गया जो अपराध धारा 420,467,468,471,34 भादवि. करते पाये जाने से नकल जाँच प्रतिवेदन जैल है।

प्रति जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा विषय जाँच प्रतिवेदन बाबत सदर्भ आपका प्र.क्रं./1625/शिका./नं.क्रं.287/2020 दिनांक 02.12.2020 उरोक्त विषयान्तर्गत संदर्भित पत्र के द्वारा श्री नारद सिह ठाकुर ग्राम कोहकाबोड पो.आ. देउरगांव तह.साजा जिला बेमेतरा द्वारा नौ सहा.शि. (एलबी) जो विकास खण्ड साजा मे फर्जी स्थानांतरण आदेश फर्जी नियुक्ति पत्र तथा फर्जी सेंवा पुस्तिका के आधार पर सहा.शि. (एलबी) के पद पर शासकीय सेवा कर रहे है ऐसी शिकायत कोहकबोड निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक नारद सिंह राजपूत द्वारा की गई है

अभी 05 और अन्य लोगो विरुद्ध उचित कार्यवाही होना बाकी है इस कार्यवाही से और भी अन्य शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की उम्मीद जगी पिछले कुछ महीनों से जांच जिस धीमी से चल रही थी उससे डीईओ बेमेतरा के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे थे विलम्ब ही सही आंशिक कार्यवाही की शुरुवात होने से जनमानस में काफी सकारात्मक चर्चा हो रही है
=====
वर्शन =1 बीईओ
बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन अनुसार 4फर्जी शिक्षाकर्मीयों के विरूद्ध साजा थाना मे एफआईआर दर्ज कराये है बाकी की कार्यवाही साजा थाना के द्वारा किया जायेगा

डा.नीलिमा गडकरी
विकास खंड शिक्षा अधिकारी
साजा जिला बेमेतरा
======
2 टीआई

साजा विकास खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा.04 शिक्षाकर्मीयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और अलग अलग जगहों में पदस्थ है तो सभी का जांच करने के बाद आगे की कार्यवाही किया जायेगा

हर्ष प्रसाद पांडेय टीआई
साजा थाना जिला.बेमेतरा

=====

संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा

7000885784

Related Articles

Back to top button