छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना के तहत संभाग स्तर पर उत्कृष्ट 03 व्याख्याताओं को शिक्षा श्री पुरस्कार

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना के तहत संभाग स्तर पर उत्कृष्ट 03 व्याख्याताओं को शिक्षा श्री पुरस्कार 2020 से पुरस्कृत किये जाने हेतु सम्मान समारोह कोविड 19 सम्बंधित निर्देशों का पालन करते हुए सभागीय कार्यालय दुर्ग के सभा कक्ष मंथन में संपन्न हुआ | कोविड के कारण कार्यक्रम संक्षिप्त रखा गया था जिसमे संयुक्त संचालक ,लोक शिक्षण दुर्ग संभाग पी.के. पाण्डेय एवं के. के शुक्ला के आतिथ्य में शिक्षक सम्मान दिया गया |
प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को दिए जाने वाले इस पुरस्कार के तहत हायर सेकंडरी स्तर के शिक्षकों को स्मृति चिन्ह ,प्रमाणपत्र और दस हजार रूपए प्रदान कर सम्मानित किया जाता है |

पुरस्कृत शिक्षकों के परिचय उपरान्त उनके द्वारा किये जा रहे विशिष्ठ कार्यों एवं उपलब्धियों को स्वयं इन शिक्षकों के द्वारा बताया गया | तत्पचात के के शुक्ला ने सभा को संबोधित कर कहा की जब तक शिक्षक अपने मूलभूत कार्य के अतिरिक्त अन्य पाठ्येत्तर गतिविधियों पर कार्य नहीं करेगा तब तक बच्चों का सर्वांगीण विकास कर पाना कठिन होगा | बच्चों को जो हम सीखा रहे है उन्हें वे आत्मसात करके दूसरों को दे सके और समाज को सीखा सके ,इस योग्य हम बच्चों को बना सके तो यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी |
संयुक्त संचालक जे पी पाण्डेय ने अपना संबोधन में कहा की शिक्षकों के लिए नवाचार करते रहना आवश्यक है विशेष रूप से करोना महामारी के समय में बच्चों को पढाई से जोड़े रखने के लिए ऑनलाइन और ऑफ लाइन तरीकों पर कम करते रहना होगा | शासन की योजनाओ के प्रचार में शिक्षक अपना सक्रिय योगदान देते रहना जरुरी होगा | उनके द्वारा दुर्ग संभाग के तीन विशिष्ठ कार्य करनेवाले व्याख्याताओं को सम्मानित किया गया | जिसमे बेमेतरा जिला से व्याख्याता विकेश कुमार यादव शासकीय हाई स्कूल भरदा वि.ख. बेरला , दुर्ग जिला से रत्ना साहू शास.उ.मा.वि. केम्प-01 भिलाई और तुलसराम चंद्राकर व्या.शा.उ.मा.वि.कामठी वि.ख. पण्डरिया जिला कबीरधाम को शाल श्रीफल सहित स्मृति चिन्ह ,प्रमाणपत्र और दस हजार रूपए का चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया | कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक ए एन वी सत्यनारायण और आभार प्रदर्शन सहायक संचालक श्रीमती श्रीवास्तव ने किया | कार्यकर में सहायक संचालक श्रीमती स्वामी एवं श्री त्यागी सहित
शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित शिक्षकों के पारिवारिक सदस्य एवं स्कूल के बच्चे भी शामिल होकर कार्यक्रम को गरिमामय बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया |

Related Articles

Back to top button