छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

संतोषी पारा में महापौर ने दी विकास कार्यों की सौगात,

करोड़ों की लागत से होने वाले कार्यों का देवेन्द्र यादव ने किया भूमिपूजन

भिलाई। वार्ड क्रमांक 25 संतोषी पारा में तकरीबन एक करोड़ 54 लाख की लागत से सीमेंटीकरण एवं बड़ा नाला का निर्माण किया जाएगा! जिसके लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव ने संतोषी पारा के झंडा चौक पार्षद कार्यालय के पास पहुंचकर भूमि पूजन किया! करोड़ों की लागत से सुरेश किराना स्टोर से लेकर गौरव पथ तक सीमेंटीकरण कार्य, सिद्धार्थ स्कूल से लेकर सुनील किराना स्टोर तक सीमेंटीकरण कार्य, चौहान आटा चक्की से गौरव पथ तक सीमेंटीकरण कार्य, आदर्श अस्पताल से विवेकानंद नगर तक बड़ा नाला निर्माण तथा वार्ड के विभिन्न गलियों में सीमेंटीकरण कार्य किया जाएगा! महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य किया जा रहा है! विकास कार्य की गति निरंतर जारी रहेगी! सर्व समाज, सर्व धर्म एवं लोगों के मांग के अनुरूप कार्य किए जा रहे हैं! पटरी के उस पार हो या इस तरफ दोनों ही क्षेत्रों में कार्य हो रहे हैं! लोगों की भावनाओं के अनुरूप छोटे से लेकर बड़े-बड़े कार्य किए जा रहे हैं! भूमि पूजन कार्यक्रम में अंतवसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, तुलसी साहू, महापौर परिषद के सदस्य दुर्गा प्रसाद साहू एवं जोहन सिन्हा, एल्डरमैन अरविंद राय एवं लोकेश, प्रभाकर जनबंधु, लोकेश साहू, मुकेश चंद्राकर, राजेश गुप्ता, विजय विशाल, दिनेश गुप्ता, उमाशंकर बवनकर एवं मोहल्ले के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे!

Related Articles

Back to top button