छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अब रिसाली निगम परिसर में लगेगा सीसीटीव्ही कैमरा

भिलाई। नगर पालिक निगम रिसाली के श्याम नगर स्थित मुख्य कार्यालय भवन में सीसी टीवी कैमरे से निगरानी होगी। अपर कलेक्टर व रिसाली निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने उक्त आदेश दिए है। इसके लिए विधिवत प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। दरसअल रिसाली निगम कार्यालय में सुरक्षा के लिहाज से सीसी टीवी कैमरा लगाया जा रहा है। बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिए है कि कैमरा लगाने से पहले एक्सपर्ट से पहले स्थल निरीक्षण कराए। अधिक से अधिक कव्हरेज कर सके ऐसे जगह को चिन्हित कर कैमरा लगाए।

कैमरा देख होगी कार्यवाही

कैमरा से परिसर में गंदगी फैलाने वालों पर नजर रखा जाएगा। इसकी मानिटरिंग स्वयं आयुक्त करेंगे। आयुक्त ने सख्त निर्देश दिए है कि पान गुटखा खाकर ईधर-उधर थूकने वाले अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

एक लाख होगा खर्च

इस कार्य के लिए निगम प्रशासन एक लाख रूपए खर्च करेगा। आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने नए स्थाई कार्यालय (बीएसपी स्कूल रिसाली) में उद्घाटन के पहले सीसी टीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button