डोंगरगढ़ में आज अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, शमशीर सिवानी करेंगे काव्यपाठ
भिलाई। भाजपा नेता पवन जैन प्रेमी द्वारा दिगंबर जैन के तीर्थ क्षेत्र चन्द्रगिरी डोंगरगढ में विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन 10 दिसंबर को किया गया है। कार्यक्रम कें संयोजक कवि पवन जैन ने बताया कि यह कवि सम्मेलन उनकी बिटिया काव्या जैन संग रितेश की शादी के उपलक्ष्य में शादी की पूर्व संध्या पर कराया जा रहा है। इस कवि सम्मेलन में अखिलेश द्विवेदी हास्य-इलाहाबाद उत्तर प्रदेश, अकबर ताज गीत-गजल खंडवा मध्यप्रदेश, फिल्मी गीतकार शमशीर सिवानी हास्य-भिलाई छत्तीसगढ़, मनोज शुक्ला हास्य-इलाहाबाद यूपी, विरेन्द्र तिवारी अर्जुनी हास्य छग, रामबरन कोरी-हज़लकार बिहार को आमंत्रित किया गया है। पवन जैन ने आगे बताया कि उनकी पुत्री काव्या के इस शादी समारोह में बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री प्राची देशाई, त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस,छग के पूर्व मुख्यमंंत्री डॉ. रमन सिंह सहित भाजपा के एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता इस समारोह में शामिल होंगे।