Kondagaon: जोगी कांग्रेस पहुंची पीड़ित किसान परिवार से मिलने

कोण्डागांव। जिला के केशकाल विधानसभा के ग्राम मारंगपुरी वि.ख. बड़ेराजपुर के किसान द्वारा किये आत्महत्या के मामले को लेकर जनता कांग्रेस छ.ग (जे) के 9 सदस्यी जांच दल ग्राम मारंगपुरी पहुंची जहां पिड़ित परिवार से जांच दल नरेन्द्र नेताम, नवनीत चांद, अमित पाण्डे, भारत कौशिक, मोहन मानिकपुरी, निर्मल दीवान, ज्ञान प्रकाश कोर्राम सोनसाय कश्यप एवं श्रीमति तौसिक जहां ने मुलाकात कर हाल-चाल जाना।
इसी बीच मौके पर पहुंच कर क्षेत्रीय विधायक संतराम नेताम से भी जांच टीम ने भी सवाल जवाब कियें। जिससे जांच ठीम संतुष्ट नहीं हुई पिड़ित परिवार से वार्ता कर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सदस्यों को पिड़ित परिवार ने मिडियाकर्मीयों के समक्ष रखा। किसान पर लगातार हो रहे शोषण व आत्महत्या एवं रकबा को घटाने मामले को लेकर जनता कांग्रेस छ.ग. (जे) संवेदनशील है। और किसानों के अधिकार व इस तरह के मामले की पुनरावृत्ति न होने को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) कटिबद्ध है। जनता कांग्रेस छ.ग. (जे) शासन प्रसाशन से पिड़ित परिवार के लिए 20 लाख पमुआवजा परिवार की एक सदस्य को नौकरी लेम्पस की ऋण माफ व परिवार की धान रकबा के साथ खरीदी को लेकर एवं जिले समस्त किसानो के घटा रकबा को पूरा-पूरा रकबा की मांग की गई है मांग पूरी न होने की स्थिति में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेश अध्यक्ष की श्री अमित जोगी जी की उपस्थिति में एवं जनता कांग्रेस छ.ग. (जे) जिला अध्यक्ष कोण्डागांव नरेन्द्र नेताम की नेतृत्व में दिनांक 14 दिसंबर को जिला मुख्यालय कोण्डागांव कलेक्टर का घेराव करेगी।
http://sabkasandesh.com/archives/89054
http://sabkasandesh.com/archives/88961