छत्तीसगढ़

स्थानीय कांग्रेस भवन में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा हर्षोल्लास व गरिमा के साथ मनाया गया आयरन लेडी का जन्मदिवस

 *स्थानीय कांग्रेस भवन में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा हर्षोल्लास व गरिमा के साथ मनाया गया आयरन लेडी का जन्मदिवस.*
 *जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर शहर के स्लम बस्तियों में गरीब, मजदूरों,निःशक्तजनों को कम्बल वितरित कर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दीर्घायु की कामना की.*

*जगदलपुर*
*०९/१२/२०२०*
*श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्मदिवस पर आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संगोष्ठी सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए संगोष्ठी कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्रीमती गांधी के कांग्रेस के प्रति योगदान के बारे में कांग्रेसजनों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये इस गरिमामय कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के सभी फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन सहित अन्य प्रकोष्ठ/विभाग के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ततपश्चात कार्यक्रम में उपस्थित जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस भवन में केक काटकर कांग्रेसियों ने खुशी का इज़हार किया कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम के बाद इस सुअवसर पर जगदलपुर शहर के स्लम बस्तियों में गरीब,मजदूर,निःशक्तजनों को कम्बल वितरत कर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीया श्रीमती सोनिया गांधी जी के लम्बी उम्र व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

*आज के इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावानअध्यक्ष राजीव शर्मा ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते आयरण लेडी श्रीमती सोनिया गाँधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1998 के बाद पार्टी की बागडौर संभालने वाली देश की सशक्त महिला थी जिन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया सन 2004 के बाद से लोकसभा में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष के रूप में कार्य किया सन 2010 में चौथी बार पुनः निर्वाचन में वे कांग्रेस पार्टी के 125 साल के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सेवारत अध्यक्ष बनी रही जिनका ताल्लुक उस शहीद परिवार के साथ जिन्होंने देश की एकता व अखण्डता के लिए अनगिनत कुर्बानियां दी इतिहास गवाह है कि उन्होंने की उन्होंने क्या खोया है और क्या पाया है जिसका भारत हमेशा हमेशा के लिए ऋणी रहेगा उन्होंने अपने जीवन काल/विषम परिस्थितियों में विपक्षी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपी प्रत्यारोप सहित कई विवादास्पद स्थितियों का भी सामना किया तथा उन्हें विभिन्न सम्मान व मान्यताओं से भी नवाज़ा गया।*
*नगर निगम कीमहापौर सफीरा साहू,सभापति कविता साहू,ने कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के त्याग तपस्या और बलिदान को बताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सोनिया गांधी की भारतीय सार्वजनिक जीवन के साथ भागीदारी की शुरुआत उनकी सास की हत्या और उनके पति के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद हुई प्रधानमंत्री की पत्नी के रूप में सोनिया ने सरकारी परिचारिका के रूप में काम किया और कई राज्यों के दौरे में भी अपने पति के साथ जाया करती थी सन 1983 में भाजपा ने सोनिया पर यह आरोप लगाया था कि नई दिल्ली की मतदाता सूची पर पूर्व भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए सोनिया जी ने भारतीय कानून का उल्लंघन किया पूर्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता भारत के राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी जी ने कहा कि 27 अप्रैल सन 1983 में सोनिया ने इटालियन एंबेसी में अपनी इटालियन पासपोर्ट का आत्मसमर्पण कर दिया है इटालियन कानून में सन् 1992 तक दोहरी राष्ट्रीयता की अनुमति नहीं दी सन 1983 में भारतीय नागरिकता प्राप्त करने पर उन्होंने स्वाचालित रूप से इटालियन नागरिकता खो दी इन्होंने निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा में अग्रणी भूमिका अदा की है जिसे भुलाया जाना असंभव है। जिला कांग्रेस महामंत्री अनवर खान,राजेश चौधरी,योगेश पाणिग्राही, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कमल झज्ज,हरीश साहू,सुशील मौर्य,आदि प्रमुख वक्ताओं ने भी कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती गांधी के जीवनी पर प्रकाश डालते अपने अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी सतपाल शर्मा ने किया।*

*इस दौरान अंगद प्रसाद त्रिपाठी,लता निषाद,शहनवाज़ खान, अर्जुन पांडे,उत्तम नाईक, पापिया गाईन,विक्रम डांगी, हरिशंकर सिंह,अंकित सिंह,रणजीत बक्शी,एम वेंकट राव,अम्माजी राव, उमेश सेठिया,जुबेदा बेगम, मोईन अख्तर,विजय सिंह, उमेश सेठिया,नरेंद्र तिवारी, कुलदीप भदौरिया,विनय पाठक,श्वेता बघेल,अम्मा जी राव,आशीष डे,संदीप दास,सुशीला बघेल,महेश द्विवेदी,अरुण गुप्ता,अनुराग महतो,धवल जैन,तरणजीत सिंह,महबूब खान,कमलेश पाठक,विवेक साहू,रौशन राज,राजकुमा सेठिया,हितेंद्र सेठिया,नीलम कश्यप,रामेश्वर सेठिया,आमना बेगम, ज्ञानेश्वरी जाधव,गायत्री मगराज,अफरोज बेगम,माही श्रीवास्तव बंटी भदौरिया, महेश ठाकुर,चन्द्रभान झाड़ी,जाहिद खान,गौरव तिवारी, छबिश्याम तिवारी,लोकेश नन्दा,सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।*

Related Articles

Back to top button