किसान आन्दोलन का छत्तीसगढ़ कांग्रेस का ये कैसा समर्थन, What kind of support for the Chhattisgarh Congress of the peasant movement

दुर्ग / धान खरीदी केंद्र बन्द शराब दुकान चालू ये कैसा समर्थन कांग्रेस पार्टी का धर्मेंद्र बंजारे विदित हो की केंद्र सरकार के कृषि कानुन के विरोध मे किसानो द्वारा अन्दोलन अभी भी जारी है जिसे लेकर 8 दिसम्बर को भारत बन्द का आह्वाहन किया गया था जिसका समर्थन् छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी व छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस दोनो दलो द्वारा किया गया था । जिसपर छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व नेतागण रैली निकालकर भारत बन्द के समर्थन मे स्थानिय व्यवसायीयो से लेकर के पैट्रोल टंकी , व किसानो के धान खरीदी केंद्र तक को बन्द करवाय किन्तु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित शराब दुकान खुली रही । जिस आपत्ति जताते हुवे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के पदाधिकारी श्री धर्मेंद्र बंजारे ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा की छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी किसानो व मजदूर को मूर्ख समझती है केवल स्वार्थ की राजनीति कर रही है ।एक तरफ भारत बन्द के समर्थन कर छत्तीसगढ़ के सभी स्थानिय व्यवसायी का व्यवसाय यहा तक की किसानोकी धान खरीदी केंद्र को भी बन्द करवाय और दुसरी ओर स्वंय के शासन मे स्वंय संचालित शराब दुकान पुरे दिन खोल कर रखी । आखिर किसान आन्दोलन का ये कैसा समर्थन ?? छत्तीसगढ़ के जनता को छलना बन्द करे सरकार ।।