छत्तीसगढ़

धान खरीदी केंद्रों का दौरा कर जिपं सभापति बोहरा ने सुनीं किसानों की समस्या

जिला पंचायत कबीरधाम की सभापति भावना बोहरा ने सोमवार ठाठापुर, गैंदपुर, दसरंगपुर, बाजार चारभाठा, वीरेंद्र नगर व रणवीरपुर स्थित धान खरीदी केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। साथ ही धान खरीदी व बिक्री में आने वाली समस्याओं से अवगत हुई।

भावना बोहरा ने कहा कि धान बेचने आए किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए उन्हें जानकारी दी है कि जितना धान वे बेच रहे हैं, उस धान को बारदाने में भरने के लिए सरकार आधा बारदाना दे रही है और आधा वे स्वयं बाजार से खरीद कर धान समितियों में लेकर आ रहे हैं। इसके साथ ही समितियों में समय पर धान का उठाव नहीं होने से जाम की स्थिति निर्मित हो रही है, जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

भावना बोहरा ने बताया कि बारदाने की समस्या को लेकर जब उन्होंने कृषि समिति के अधिकारियों से बात कि तो उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा लाए गए बारदाने की कीमत किसानों को 12 रुपये प्रति बारदाने की दर से राशि बाद में उन्हें प्रदान की जाएगी।अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी पर उन्होंने कहा कि किसानों के बारदाने को सरकार द्वारा रखना किसानों के साथ अन्याय है, क्योंकि किसान बाजार से प्रति बारदाना लगभग 18 से लेकर 30 रुपये तक खरीद कर ला रहे हैं और सरकार द्वारा उन्हें 12 रुपये के दर से प्रदान करेगी, जो कि किसानों के हित में नहीं है। सरकार किसान का पूरा धान भी एक बार में नहीं ले रही है। किसानों को बारी-बारी से अपना धान बेचना पड़ रहा है अगर ऐसे में किसानों का आधा बारदाना जब्त कर लिया जाएगा तो बाद में फिर उसे अपने धान को मंडी तक लाने के लिए उन्हें बारदाने की किल्लत होगी और उन्हें बाजार का चक्कर काटने पड़ेंगे।उन्होंने कहा कि किसानों को हो रही समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराते हुए उसके जल्द निराकरण के लिए ज्ञापन सौपेंगे। इसके साथ ही धान खरीदी व बिक्री के लिए वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर भी उन्होंने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए इस विषय में भी किसानों की मांग को लेकर अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही है। इस दौरान चंद्रप्रताप बैस, बसंत शर्मा, दमन सिंह, प्यारे साहू (अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति गैंदपुर), रामखेलावन साहू, दिलीप साहू, कुंभकरण सिन्हा( अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति दशरंगपुर) जेठू राम साहू, मोती चंद्रवंशी, बाबूलाल चंद्राकर (पूर्व मंडल अध्यक्ष इंदौरी ) ,मनोज राजपूत ( महामंत्री इंदौरी), रोशन दुबे (जनपद सदस्य), धरमपाल कौशिक (महामंत्री रणवीरपुर), गजाधर कौशिक, सुदर्शन कुंभकार, धनराज सिंह, दिनेश कौशिक, गिरधारी कौशिक, भागवत कौशिक (अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बाजार चारभाठा), राजू पारख,भोजलाल साहू (अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति रणवीरपुर), सुधीर सिंघानिया (अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बिरेंद्रनगर), संतोष शर्मा, संतु मिश्रा, अधिकारीगण व अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button