छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

संकल्प की पहल, गरीबों को दिया मुफ्त राशन

भिलाई। इस्पात नगरी में गठित संकल्प एक प्रयास सोसायटी ने अपने भोजन वितरण अभियान को छत्तीसगढ सरकार के माध्यम से आगे बढ़ाया है। इसी कड़ी में दुर्ग जिले के अंतर्गत पाटन ब्लॉक के जनपद पंचायत  उपाध्यक्ष चंद्रवंशी  ने एसडीएम विनय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष साहू की उपस्थिति में  सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के लिए राहत उपाय के रूप में पहचाने गए 750 परिवारों को राशन किट वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम संकल्प एक प्रयास एवं डोनेटकार्ट के संयुक्त प्रयास से पूर्ण हुआ। एसडीएम विनय, सीईओ मनीष साहू और जनपद सदस्यों ने संकल्प की गतिविधियों सराहना की और जनोन्मुखी ऐसी गतिविधियों में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

कोषाध्यक्ष रिनू वी कोशी ने बताया कि अपनी पहल के अंतर्गत ‘संजीवनी किट वितरण कार्यक्रम के तहत प्रवासी श्रमिकों और दैनिक मजदूरी करने वालों के लिए संकल्प की ओर से खाद्य राहत उपाय किए  गए हैं। इसी कडी में संगठन ने 6 राज्यों छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और झारखंड में राशन किट वितरण के साथ कदम रखा है और सुनिश्चित किया है कि महामारी के कारण कोई भी भूखा नहीं सोना चाहिए। इस अवसर पर एसके नाइक, तुका राम, सिलेश्वर साहू, नलमुकुंद पटेल, ज्योति वर्मा, निधि वर्मा, हेमलता साहू और अन्य जनपद सदस्य आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button