खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

खानकाह असदिया मुरादिया में तीन दिवसीय उर्स पाक कल से

भिलाई। सूफी संत बाबा भोला शफी शाह रहमतुल्लाह अलैहि का तीन दिनी उर्स मुबारक मुराद नगर ग्राम बीरेभाठ नंदिनी एयरपोर्ट के पास खानकाह भोलाइया में 10 से 12 दिसंबर तक पूरी शान व शौकत के साथ मनाया जाएगा।

कोविड संक्रमण को देखते हुए सभी जायरीनों से नियमों का पालन करने व समान दूरी बरतने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इंतेजामिया कमेटी की ओर खास तौर पर हिदायत दी गई है कि यहां पहुंचने वाले सभी मेहमान कोविड से जुड़े दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। परिसर में भीड़ न करें और मास्क लगाकर ही अंदर आएं।

इंतेजामिया कमेटी के मुताबिक खानकाह में में 10 दिसंबर गुरुवार को शाम 4 बजे रस्मे अलम शरीफ अदा की जाएगी। जिसमें सज्जादा नशीन कायम शाह खानकाह में परचम फहरा कर उर्स की औपचारिक शुरूआत करेंगे। इसके बाद रात 8 बजे से महफिले मिलाद शरीफ होगी। जिसमें दुआए खैर की जाएगी और नातिया कलाम पेश किए जाएंगे।

अगले दिन 11 दिसंबर शुक्रवार शाम 4 बजे रस्मे गागर शरीफ होगी। इसके बाद गुलपोशी की रस्म अदायगी होगी और आम लंगर व महफिले समा में कव्वाली की पेशकश होगी। 12 दिसंबर शनिवार को सुबह 9 बजे से रस्मे कुल गद्दी शरीफ व फातिहा ख्वानी होगी। इसके साथ ही उर्स का समापन होगा।

Related Articles

Back to top button