खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

किसान विरोधी कानून के विरोध में भारत बंद के दौरान दुर्ग-भिलाई में सफल रहा बंद

भाजपा से जुड़े कुछ दुकानदारों ने पार्टी के आदेश पर खोला अपना दुकान

समर्थन का आग्रह करते बाजारों में निकले विधायक सहित कांग्रेसी नेता

भिलाई। किसान संगठनों के आह्वान पर तीन कृषि कानूनों और न्यूनतन समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग पर राष्ट्र व्यापी आंदोलन के तहत आज भारत बंद के दौरान दुर्ग-भिलाई के दुकानदारों ने स्वयं अपनी दुकाने बंद रखे। कहीं कही इक्का दुक्का दुकाने खुल रही वह भी भाजपाईयों की थी। इसके बावजूद भी बंद को सफल बनाने दुकानदारों से बंद के समर्थन के लिए स्थानीय कांग्रेसजन रैली की शक्ल में बाजारों में निकलकर व्यवसायियों से बंद को समर्थन देने का आग्रह करते रहे।  इस दौरान विवाद की आशंका को टालने पुलिस प्रशासन पूरे शहर में सतर्क रहा।

किसान संगठनों के आज भारत बंद के अह्वान का ट्विनसिटी में व्यापक असर देखा गया। एक तरह से व्यवसायियों ने किसानों के आह्वान को स्वस्फूर्त समर्थन देकर अपनी प्रतिष्ठान बंद रखे। कुछ बाजारों में सीमित संख्या में दुकानें खुली रही। जिसे स्थानीय कांग्रेसजनों ने आग्रह करते हुए अपरान्ह 3 बजे बजे तक बंद कराया।

भिलाई शहर में विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव स्वयं अपनी पार्षदों की टीम के साथ विभिन्न बाजारों में जाकर किसानो के समर्थन में व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों को एक समय के लिए बंद रखने का आह्वान किया। इस दौरान शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केशव चौबे, सीजू एंथोनी, अरुण सिसोदिया, जानकी बाई साहू आदि कांग्रेसजनों की मौजूदगी में रैली निकालकर भिलाई टाउनशिप सहित सुपेला, पावर हाउस, खुर्सीपार, वैशाली नगर आदि की मार्केट बंद कराई गई।

भिलाई-3 चरोदा क्षेत्र में जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बंद को समर्थन देने का आग्रह व्यवसायियों से किया। श्री कोसरे हाथ में माइक लेकर स्वयं व्यवसायियों से तीन बजे तक दुकानों को बंद रखने की अपील करते रहे। इस दौरान असफाक अहमद, मोहन साहू, राजेश बघेल, नजरुल इस्लाम, राजू जैन, पप्पू चंद्राकर, संतोष तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। दुर्ग शहर में विायक अरु वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल आदि के नेतृत्व मे किसानों की मांग को समर्थन देकर भारत बंद के अह्वान को सफल बनाया गया।

विवाद की आशंका टालने सतर्क रही पुलिस

बंद के दौरान किसी प्रकार के विवाद की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन की सजगता देखते बनी। एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एएसपी शहर रोहित झा के नेतृत्व में सभी थानों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रही। बाजारों में पुलिस जवानों की तैनाती रखी गई। कांग्रेसनजनों की रैली में भी पुलिस साथ-साथ चलती रही। समाचार लिखे जाने तक बंद के दौरान शहर का माहौल शांतिपूर्ण रहा।

फोटो बिल जलावन

भारत बंद के दिन समाजवादियों ने जलाई किसान बिल की प्रतियां

भिलाई। किसान संगठनों के आह्वान को समर्थन देते हुए समाजवादी नेताओं ने मंगलवार के भारत बंद को अपना पूर्ण समर्थन दिया और इस्पात नगरी भिलाई में बंद की अपील करते हुए जनता के बीच किसान बिल से होने वाले नुकसान को रखा। समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखऱ) छत्तीसगढ, लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान भिलाई, आचार्य नरेंद्र देव स्मृति जन अधिकार अभियान समिति और मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने सुपेला आकाशगंगा सब्जी मंडी में प्रदर्शन किया।

इस दौरान समाजवादियों ने किसान बिल की प्रतियों को जलाया और अपना विरोध प्रदर्शित किया। इस दौरान सजपा चंद्रशेखर छत्तीसगढ के अध्यक्ष आर पी शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अन्नदाता 12 दिन से सड़क पर है और मोदी सरकार किसानों के धैर्य की परीक्षा ले रही है।

इस कड़कड़ाती ठंड में देश का अन्नदाता खुले आसमान के नीचे है, इससे शर्मनाक बात और क्या होगी। उन्होंने कहा कि किसान बिल के माध्यम से केंद्र सरकार खेती को भी पूंजीपतियों को सौंपने की तैयारी कर चुकी है, जिसका समूचे देशवासी हर हाल में विरोध करेंगे।

समाजवादी पार्टी के मुख्य नेता सूबेदार सिंह यादव ने कहा कि इस किसान विरोधी बिल को केंद्र सरकार को हर हाल में वापस लेना होगा। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से  त्रिलोक मिश्रा, नागेंद्र प्रसाद मिश्रा, हरगुन राम, एलके वर्मा, कपिल देव, सजपा के सूबेदार सिंह यादव सहित नियाज खान, गोविंद प्रसाद शुक्ल, राजू तांडी, शेख अब्दुल, चमन सहित अन्य समाजवादियों ने अपनी बढ-चढ कर भागीदारी दी।

Related Articles

Back to top button