14 से 19 दिसम्बर तक होगा असाक्षरो का सघन चिन्हांकन
14 से 19 दिसम्बर तक होगा असाक्षरो का सघन चिन्हांकन
कवर्धा 08 दिसंबर 2020। साक्षरता मिशन द्वारा संचालित पढना लिखना अभियान के अन्तर्गत इस वर्ष जिले के 9 हजार असाक्षरो को साक्षर करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं। योजना अन्तर्गत 14 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक जिले के 60 ग्राम पंचायतो एवं नगरीय निकाय के 12 वार्डो में असाक्षरो का सघन चिन्हांकन कर स्वंसेवी शिक्षको के माध्यम से उन्हें पूर्ण साक्षर करने के दिशा में अभियान चलाया जाएगा। शेष ग्राम पंचायतो एवं नगरीय निकाय के बचे हुए वार्डो में पढना-लिखना अभियान क्रमशः आगामी पांच वर्षो में पूर्ण किये जाने की लक्ष्य हैं।
जिला परियोजना अधिकारी श्री टी. आर. साहू ने बताया कि अभियान आगामी पांच साल तक चलाया जाएगा। जिसमें जिले के चिन्हांकित असाक्षरो को शत् प्रतिशत साक्षर करने का लक्ष्य है। जिसमें व्यवस्था की दृष्टि से जिले में जिला कार्यकारणी समिति, जिला साक्षरता केंद्र (डीसीएल) विकासखंड साक्षरता समिति एवं नगरीय निकाय समिति एवं ग्राम पंचायत व वार्ड साक्षरता समिति का गठन किया गया हैं। अभियान में केंद्र और राज्य के शासकीय अमले के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, विभिन्न निकायो, विघार्थियो एवं पढें-लिखें लोगों, अशासकीय संगठनो का भी सहयोग लेते हुए कक्षा 8वी स्तर से लेकर स्नातक एवं अन्य डिग्रीधारी छात्र-छात्राओ को स्वंयसेवी शिक्षको के रुप में शामिल किया जा रहा हैं। जिसमें महाविद्यालय के बीएड-डीएड अघ्ययनरत छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं साथ ही विकासखंड स्तर पर कुशल प्रशिक्षक, ग्राम पंचायत प्रभारी की व्यवस्था की गई हैं। चिन्हांकित पंचायतों एवं नगरीय निकाय वार्डों में जाकर वहां के आंगनबाडी कार्यकर्ता और स्थानीय शिक्षको तथा स्वंसेवी दल अभियान के लक्ष्य को पूर्ण करने का कार्य करेंगें। चिन्हांकित दल के सदस्यो को कुशल प्रशिक्षको के द्वारा 12 दिसम्बर 2020 को विकासख्ांड स्तर पर स्थित उच्च्तर माध्यमिक विद्यालयो में कोविड-19 संक्रमण के बचाव निर्देशो का पालन करते हुए प्रशिक्षण दिया जाएगा।