छत्तीसगढ़

वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन 13 दिसंबर को 

वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन 13 दिसंबर को 
नारायणपुर 07 दिसम्बर 2020- खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार नवा छत्तीसगढ़ के 2 वर्ष पूर्ण होने पर 13 दिसंबर को नारायणपुर जिले में वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन कलेक्टर श्री अभिजित सिंह के मार्गनिर्देशन में किया जा रहा है। वर्चुअल मैराथन दौड़ में सभी नागरिकों को भाग लेने की पात्रता है। कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए प्रतिभागियों को एक स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगे। प्रतिभागी घर, पार्क, मैदान, रोड या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दौड़ते हुए अपने कुछ सेकंड का वीडियो फोटो रुतनदूीपजीबीींजजपेीहंती के साथ फेसबुक या ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं। फोटो एवं वीडियो को अपलोड करने का समय 13 दिसंबर को प्रातः 6ः00 बजे से 11ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
 जिला खेल अधिकारी ने बताया कि  वर्चुअल मैराथन दौड़ हेतु 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक ीजजचरूध्ध्रंदेंउचताण्बहण्हवअण्पद, ीजजचरूध्ध्कचतबहण्हवअण्पद, ीजजचरूध्ध्ेचवतजलूण्बहण्हवअण्पद, पर जाकर प्रतिभागी जनसंपर्क विभाग एवं खेल युवा कल्याण विभाग के वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीयन ऑनलाइन करा सकते हैं। प्रथम 300 से 500 पंजीयन कराने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु टी-शर्ट वितरण खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा। 
  रजिस्ट्रेशन लिंक के साथ वर्चुअल मैराथन के लिये छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत लोगो एवं स्लोगन की तस्वीर ऑनलाइन उपलब्ध कराई है। इच्छुक प्रतिभागी जों दौड़ में भाग लेना चाहते हैं, प्रिंट आउट निकालकर अपने किसी सफेद शर्ट में चिपकाकर 06ः00 बजे से 11ः00 बजे तक दौड़ते हुए के साथ फेसबुक या ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं। प्रतिभागियों को किसी भी परिस्थिति में एकत्रित होना अथवा एक साथ दौड़ना पूर्णतः वर्जित है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण नारायणपुर में संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button