छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के भवनों की हो रही है नापजोख

जोन आयुक्त अग्रहरि ने किया जांच के लिए टीम का गठन

भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत गंगाजली एजुकेशन सोसायटी जुनवानी एवं हुडको सेक्टर भिलाई में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, विद्यालय, हॉस्पिटल बिल्डिंग, हॉस्टल बिल्डिंग तथा अन्य भवनों के निर्माण को लेकर शिकायत प्राप्त होने पर इसकी जांच निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि एवं उनकी टीम कर रही है! शिकायतकर्ता ने शिकायत की है कि गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी द्वारा भवन पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त किए बिना भवन का उपयोग, प्रदत्त अनुज्ञा से विचलन कर तथा बिना अनुमति निर्माण कार्य किया जा रहा है!

जोन आयुक्त सुनील अग्रहरी ने इसके लिए 6 सदस्य टीम गठित कर भवनों का नाप जोख प्रारंभ कर दिया है! जोन आयुक्त ने टीम में सहायक अभियंता सुनील दुबे, भवन निर्माण अधिकारी हिमांशु देशमुख, उप अभियंता दौलत चंद्राकर, उप अभियंता सिद्धार्थ साहू, सर्वेयर जगमोहन वर्मा एवं राजेश कुमार जांगड़े को सम्मिलित किया है! टीम आज जोन आयुक्त की उपस्थिति में शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंची और सर्वप्रथम प्रशासनिक भवन का नाप जोख प्रारंभ किया! भवन को नापने के दौरान प्रारंभिक तौर पर बिना अनुमति के अतिरिक्त निर्माण किया जाना प्रतीत हो रहा है! निरीक्षण के दौरान कुछ निर्माणाधीन इंफ्रास्ट्रक्चर दिखे और कुछ नवीन कंट्रक्शन भी दिखाई दिए, नक्शा के आधार पर इसकी भी जांच की जा रही है! जोन आयुक्त अग्रहरी ने बताया कि गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, विद्यालय, हॉस्पिटल बिल्डिंग, हॉस्टल बिल्डिंग, स्विमिंग पूल एवं स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स तथा अन्य भवनों की जांच की जाएगी! जिसकी शुरुआत प्रशासनिक भवन से आज की गई है! जांच की कार्रवाई के बाद यह पता चल सकेगा कि संपत्तिकर के स्व विवरणी में अंतर है या नहीं, अंतर है तो कितने का अंतर है यह सब भी जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा! आज नाप जोख की कार्रवाई में सहायक अभियंता सुनील दुबे, उप अभियंता सिद्धार्थ साहू, दौलत चंद्राकर तथा उमेश साहू सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे!

Related Articles

Back to top button