कोंडागांव। पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन में असमाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 07.12.2020 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम खुटडोबरा के जंगल के पास जुआरी पैसा का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर टीम गठित कर घटना स्थल की घेराबंदी किया गया जहां पर कुल 06 जुआरीयों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से 9000/- रूपये, 04 नग मोटरसाइकिल व 52 तास की पत्ती को जप्त किया गया। सभी आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नरेन्द्र पुजारी, स.उ.नि. प्रभुलाल डहरिया, आर. लोकेश सोरी, एवं थाना स्टाफ का योगदान रहा।
ये है जुआरियों के नाम, शैलेन्द्र साहू पिता स्व बलराम साहू सर्गीपाल, लक्ष्मण सोरी पिता स्व मेघनाथ शोरी, निवासी डोंगरिगुड़ा, देवनारायण पांडेय पिता नितेन्द्र पांडेय निवासी शामपुर डोंगरिपारा, उमेश पांडेय पिता गजानंद पाडेय निवासी शामपुर, समीर साहू पिता स्व केदार साहू निवासी डोंगरिपारा, मन्नू कश्यप पिता बलराम कश्यप निवासी अम्बेडकर वार्ड, उक्त सभी जुआरी जिला कोंडागांव के ही निवासी हैं।