चिल्फी में स्वर्गीय श्री महावीर धुर्वे की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज हुआ समापन
कवर्धा जीवन यादव (सबका संदेश) चिल्फीघाटी।चिल्फी के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में चिल्फी टाइगर 11 व ग्रामीणों के द्वारा स्व.श्री महावीर धुर्वे की स्मृति में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मुकाबला टाइगर इलेवन चिल्फी और बिरनपुरकला के मध्य खेला गया जिसमें टाइगर इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर बिरनपुरकला की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।जिसमे निर्धारित 12 ओवरों में बिरनपुरकला की टीम 8 विकेट की नुकसान पर 104 बनाये,लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइगर इलेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 94 रन ही बना सकी इस तरह बिरनपुरकला की टीम ने 10 रनों से मुकाबला अपने नाम किया….इसमें मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के लगभग 40 टीमों ने हिस्सा लिया था मैच के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप चिल्फी घाटी के सरपंच प्रतिनिधि श्री अनिरूद्ध पनरिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्री बृजलाल मेरावी,बेंदा सरपंच मो.निजामुद्दीन खान,प्रकाश धारवैया,थाना चिल्फी से अभिषेक शर्मा एवं सुनील मेरावी उपस्थित थे।विजेता टीम बिरनपुरकला को अथितियों के द्वारा प्रथम इनाम के रूप में ₹15000 एवं ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम चिल्फी को ₹7000 व ट्रॉफी दिया गया,तीसरे स्थान पर रही कुकदूर की टीम को ₹4000 एवं ट्रॉफी व चौथे स्थान पर रही सिघंनपुरी की टीम को ₹2000 एवं ट्रॉफी दिया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चिल्फी टाइगर इलेवन के ललित यदु संजु राजपूत,प्रकाश मानिकपुरी,निखिल टांडिया अभय पनरिया,सोनू निषाद,अनिल देशमुख व सदस्य गण व ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।