छत्तीसगढ़

प्रशासनिक इलेवन को हराया पुलिस ने

प्रशासनिक इलेवन को हराया पुलिस ने
जांजगीर सब का संदेश हाईस्कूल मैदान में पुलिस इलेवन एवं प्रशासनिक इलेवन के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया। प्रशासनिक इलेवन की कप्तानी जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव ने की और पुलिस इलेवन की कप्तानी मोहित माथुर ने की। पुलिस इलेवन टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। 12-12 ओवरों का मैच खेला गया प्रशासनिक इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए। कप्तान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव ने 10 रन का योगदान दिया। पुलिस इलेवन के जयराम और तेज यादव हरीश लक्ष्मीकांत ने कमरा शाह 2-2,1-1 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस इलेवन की टीम ने लक्ष्मीकांत कश्यप के नाबाद 37 रन एवं कप्तान मोहित माथुर के 10 रन की बदौलत सद्भावना मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की। मैच के दौरान एसपी श्रीमती पारुल माथुर प्रशासनिक इलेवन के कप्तान संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा एसडीएम जांजगीर श्रीमती मेनका प्रधान तहसीलदार प्रकाश चंद्र साहू शहीद पुलिस व प्रशासनिक टीम के समर्थक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button