घर के सामने खेल रहे 7 साल के वीराट को उठा ले गए किडनैपर, देखिये किस तरह दिया पूरी घटना को अंजाम

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बिलासपुर- बीती रात हुई व्यापारी के मासूम बच्चे की किडनेपिंग में सीसीटीवी फुटेज सामने आईं हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी बच्ची की किडनेपिंग से पहले मोहल्ले में आधा घंटे तक घूमते रहे। जैसी ही उन्हें मौका मिला वे बच्चे के पास पहुंचे और नाम, बड़े भाई का नाम पूछकर उसे फिल्मी अंदाज में वेन में डालकर ले गए। बच्चे के अपहरण के बाद पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है। बच्चे की मां लगातार बिलखरही है।
कोतवाली थानांतर्गत भाजपा कार्यालय के सामने कश्यप कॉलोनी में शनिवार रात बच्चों के साथ कबड्डी खेल रहे बर्तन व्यापारी के इकलौते बेटे का कार सवार नकाबपोशों ने अपहरण कर लिया। शहर के बीचों-बीच हुई अपहरण की घटना के बाद हड़कंप मच गया। बिना नंबर की वैगनआर से पहुंचे अपहरणकर्ताओं ने आधे घंटे तक गली में घूमने के बाद मौका पाकर घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरे में एक अपहरणकर्ता की तस्वीर कैद हुई है। आरोपियों का सुराग लगाने के लिए पुलिस शहर के मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देर रात तक खंगालती रही। नाकेबंदी के बाद भी देर रात तक आरोपियों का सुराग नहीं मिला। जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यालय के सामने कश्यप कॉलोनी स्थित गली में रहने वाले बर्तन व्यापारी विवेक सराफ का एकलौता बेटा विराट सराफ (6) ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में कक्षा पहली का छात्र है। शनिवार शाम करीब 7 बजे वह गली में रहने वाले बच्चों के साथ रोज की तरह कबड्डी खेलने गया था। रात करीब 8 बजे कबड्डी खेलते समय चेहरे में गमछा लपेटा युवक उसके पास पहुंचा और नाम-पता पूछने के बाद उसे कार में उठा कर ले गया। घटना के बाद विराट के साथ कबड्डी खेल रहे बच्चों ने इसकी जानकारी विराट के परिजनों को दी। बच्चे के अपहरण की खबर से गली में हड़कंप मच गया। परिजनों और मोहल्लेवासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। शहर के बीचों-बीच बच्चे के अपहरण की घटना से पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए। घटना के बाद शहर व पूरे जिले के मार्गों की नाकेबंदी कर पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश करती रही।
किडनैपर का आया फोन, सुनाई मासूम की आवाज पुलिस हुई सक्रिय
बीती रात 7 साल के बच्चे को किडनैप कर ले गए आरोपियों ने रविवार को बच्चे के परिजनों को फोन लगाया। आरोपी कुछ बोले तो नहीं लेकिन उन्होंने बच्चे की सिसकती आवाज सुनाई। आरोपी इतने शातिर हैं की उन्होंने सीधे माता पिता को फोन नई लगाया बल्कि अन्य परिवार के युवक को फोन लगाया था ताकि पुलिस उनकी लोकेशन ट्रैक न कर ले। सूचना मिलने पर पुलिस भी हरकत में आ गई है। अभी तक आशंका जताई जा रही थी की किडनैपिंग पैसों के लिए की गई है लेकिन फोन आने के बाद ये सिद्ध हो गया की आरोपी मासूम को किडनैप कर फिरौती जरूर मांगेंगे। वही पुलिस भी इस मामले में गंभीरता से कार्य कर रही है लेकिन परिजनों की माने तो 15 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ ख़ाली हैं। परिजनों ने कहा की चुनाव का समय है चरों तरफ पुलिस की चैकिंग है फिर कैसे आरोपी बच निकले।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117