कांग्रेसियों ने रेलवे अधिकारियों पर लगाया अदूरदर्शिता का आरोप
भिलाई। बिलासपुर से नागपुर जाने वाली इन्टरसिटी एक्सपे्रस को भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर स्टापेज नही दिये जाने पर कांग्रेस नेताओं रेलवे के अधिकारियों पर अदुरदर्शिता का आरोप लगाया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग रायपुर के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र ताम्रकार,पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महामंत्री टेकराम डडसेना,भरतलाल साहु,के आर साहु रविन्द्र पंडित , गोलू तिवारी, विक्की मेश्राम,अनिल सिंह आदि कांग्रेस नेताओं ने बिलासपुर से नागपुर जाने वाली इन्टरसिटी एक्सप्रेस गाडी संख्या 12855 जो कि भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन में नही रूकती है जबकि नागपुर से बिलासपुर जाने वाली इन्टरसिटी एक्सपे्रस गाडी संख्या 12856 भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन में रूकती है। वहीं ग्राम पंचायते सिलीमार,नगर पंचायत बिल्हा,नगरपालिका तिल्दा नगर पालिका भाटाभाटा पारा आदि स्थानों की आबादी लगभग 10 लाख की है वहां इन्टरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव नही दिया जाना रेलवे के अधिकारियों पर तानाशाही का आरोप लगाया है एवं भिलाई के लाखों नागरिकों के सुविधाओं से वंचित रखना ही मुख्य उददेश्य है जिसकी कांग्रेस जनों ने निंदा की है।
उक्त संबंध में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छग शासन रायपुर, श्री देवेन्द्र यादव,तथा द.पू.म.रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक श्री सुनील कुमार सोईन एवं चेयरमेन रेलवे बोर्ड नई दिल्ली,द.पू.म.रायपुर के मण्डल रेल प्रबंधन को श्राापन प्रेषित कर तत्काल भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर इन्टरसिटी एक्सप्रेस का स्टापेज देने की मांग की है जिससे भिलाई एव आसपास के हजारों यात्रियों का राहत मिल सके।