बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित

राजा ध्रुव।जगदलपुर – भारतीय संविधान के रचयिता और समाज सुधारक डॉ. भीम राव अंबेडकर की आज पुण्यतिथि है। आज पूरा राष्टीय बाबा साहब की पुण्यतिथि मना रहा है। 6 दिसंबर, 1956 को बाबा साहब का निधन हुआ था। उनका जन्म 14, अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव महू में हुआ था। संविधान निर्माता बाबा साहब की पुण्यतिथि पर रविवार को विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई।
बाबा साहब का पूरा जीवन देश सेवा को समर्पित था। उन्होंने अपना पूरा जीवन दलित वर्ग को समाज में समानता दिलाने के लिए संघर्ष में लगा दिया। उनके विचारों ने लाखों लोगों को प्रेरित किया। उनका स्पष्ट कहना था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। यह स्वतंत्रता हमें अपनी सामाजिक व्यवस्था को सुधारने के लिए मिली है। भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि रविवार को मनायी गयी। इस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर आदमकद प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ा कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस दौरान डॉ के एल आजाद ,सहेरे ।बघेल ओमप्रकाश
उईके आदि मौजूद थे