छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एक्सप्रेस ट्ेनों का पावर हाउस में स्टापेज देने की मांग:ताम्रकार

भिलाईनगर,21 अप्रैल। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग रायपुर के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र ताम्रकार ने बताया है कि भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण ट्ेनों की स्टापेज नही दिया गया है, जिसके कारण भिलाई एवं आसपास के शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्र के हजारों यात्रियों को दुर्ग जाकर गाड़ी पकडना पड़ता है। फलस्वरूप उन्हें कॉफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिस पर श्री ताम्रकार ने रेलवे के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल भिलाई पावर हाउस रेल्वे स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्ेनों की स्टापेज देने की मांग की है।

कांग्रेस नेता श्री राजेन्द्र ताम्रकार, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महामंत्री टेकराम डडसेना,ब्लाक कांग्रेस क्रमांक-1 के पूर्व अध्यक्ष अमीरचंद अरोरा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललन तिवारी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के पुर्व सचिव महेश जायसवाल, दुर्ग जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष राजेश प्रसाद गुप्ता, राजकुमार चैधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्र. 1 के अध्यक्ष प्रभाकर रावजनबंधु, नागेंद्र तिवारी, परविंदर सिंग, दिनेश गुप्ता भरतलाल साहु,के आर साहु आदि नेताओं मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल छग शासन रायपुर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहु विधायक देवेन्द्र यादव, तथा द.पू.म.रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक सुनील कुमार सोईन एवं चेयरमेन रेलवे बोर्ड नई दिल्ली,द.पू.म.रायपुर के मण्डल रेल प्रबंधन कौशल किशोर को ज्ञाापन प्रेषित कर कहा है कि बड़ा रेलवे स्टेशन भिलाई पावर हाउस है जिससे रेलवे को प्रतिवर्ष ल्रगभग 24 करोड़ रूपये का सालाना राजस्व की प्राप्ति होती है इसलिए उक्त स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण टे्नों का स्टापेज दिया जाये जिससे राजस्व में और बढ़ोत्तरी हो सके।

कांग्रेसी नेताओं ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन में दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस,दुर्ग कानपुर एक्सप्रेस,बिलासपुर नागपुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस जो नागपुर से बिलासपुर जाते समय पावर हाउस में रूकती है और बिलासपुर से नागपुर जाते समय पावर हाउस में नही रूकती है। रायगढ़ गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस, बरौनी गोंदिया, दुर्ग नवतनवा, रायगढ़ हजरत निजामुददीन गोडवाना सुपर फास्ट एक्सप्रेस,हावडा पूने आजाद हिन्द सू.फा. कोरबा-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस, आदि टे्नों का स्टापेज देने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button