छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जिला कांग्रेस में अनुभव के साथ होगा युवा जोश का समावेश

कार्यकारिणी की सूची को प्रदेश संगठन ने दी हरी झण्डी

सरकार की दूसरी वर्षगांठ से पहले घोषणा की तैयारी

भिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के कार्यकारिणी का गठन शीघ्र हो जाने का संकेत है। कार्यकारिणी की सूची को प्रदेश संगठन से हरी झण्डी मिल जाने की खबर है। इसमें अनुभवी नेताओं के साथ युवा जोश को भी प्रतिनिधित्व मिलेगा। कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा प्रदेश में कांग्रेस सरकार की दूसरी वर्षगांठ से ठीक पहले किए जाने की तैयारी है।

जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे। श्री कोसरे को 9 माह पहले जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। लेकिन कोरोनाकाल के चलते अब तक उनकी कार्यकारिणी गठित नहीं हो सकी है। अब जो संकेत मिल रहे हैं उसके मुताबिक प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में बनी कांग्रेस सरकार के दो साल पूरा होने से पहले जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी अस्तित्व में आ जाएगी। प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो साल 17 दिसंबर को पूरे होने जा रहे हैं। इस लिहाज से सप्ताह भर के भीतर जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित हो जाने की पूरी संभावना नजर आ रही है।

कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित जिले के तमाम दिग्गज नेताओं से सलाह मशविरा कर कार्यकारिणी में शामिल नाम की सूची तैयार कर ली है। इस सूची को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से हरी झण्डी मिल चुकी है। सूची में पुराने अनुभवी नेताओं के साथ ही कुछ नये चेहरों को भी स्थान दिया गया है नियमत: जिला कांग्रेस कमेटी में 31 पदाधिकारी बनाए जाते हैं। लेकिन संगठन शक्ति बढ़ाने के लिहाज से जम्बो कार्यकारिणी बनाये जाने का संकेत है।

गौरतलब रहे कि भिलाई शहर को पृथक संगठन जिला बनाये जाने के बाद दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी का दायरा सिमटकर छोटा हो गया है। फिलहाल इसके अंतर्गत दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का पूरा हिस्सा, धमधा, पाटन, भिलाई-चरोदा, कुम्हारी, जामुल, अहिवारा, ब्लाक कांग्रेस कमेटियां शामिल है। जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे का निवास क्षेत्र भिलाई-चरोदा ब्लाक है। इस लिहाज से उनकी कार्यकारिणी में महामंत्री जैसा गरिमाशाली पद दूसरे ब्लाक से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ नेताओं को मिल सकता है। इसके अलावा युवक कांग्रेस और एनएसयूआई में जिम्मेदारी निभा चुके कुछ प्रभावी नेताओं को भी मुख्य संगठन में युवा जोश का समावेश किए जाने का भी संकेत मिल रहा है।

शीघ्र घोषित होगी कार्यकारिणी: निर्मल

जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे ने लंबे इंतजार के बाद शीघ्र ही कार्यकारिणी घोषित हो जाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने 17 दिसंबर को दो साल पूरा होने से पहले कार्यकारिणी की घोषणा संभावित है। जिला कांग्रेस कमेटी में पार्टी के प्रति समर्पित और संगठन क्षमता रखने वाले अनुभवी नेताओं के साथ नौजवानों को भी मौका दिया जा रहा है। कार्यकारिणी की सूची को अंतिम रूप देकर प्रदेश संगठन से अनुमोदन करा लिया गया है। बस अब प्रदेश कार्यालय से औपचारिक घोषणा होनी शेष है।

सामाजिक समीकरण पर भी ध्यान

जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी गठन में सामाजिक समीकरण पर भी ध्यान देकर पदाधिकारियों के नाम तय किए जाने का संकेत हैं। कुछ माह के भीतर भिलाई-चरोदा, रिसाली निगम और जामुल पालिका के होने वाले चुनाव में जिला कांग्रेस ग्रामीण की पार्टी के पक्ष में महती जिम्मेदारी रहेगी। इसी को देखते हुए मतदाताओं में पकड़ और प्रभाव रखने वाले विभिन्न समाज के कांग्रेस से जुड़े नेताओं को पदाधिकारी बनाया जाना तय है। इसके लिए क्षेत्रीय बड़े नेताओं के माध्यम से आई अनुशंसा को जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे द्वारा महत्व दिए जाने की खबर है।

Related Articles

Back to top button