छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई निगम क्षेत्र में बनाया गया 17 आदर्श मतदान केन्द्र

जोन अध्यक्षों से कहा कमिश्रर ने मतदान के दिन रात्रि 9 बजे तक उपलब्ध कराये सभी सुविधाए

मतदाताओं को पानी पिलाने नही होगा डिस्पोज ग्लास का उपयोग

भिलाई। आम चुनाव 2019 का 23 अप्रैल को होने वाले  मतदान के लिए नगर पालिक निगम, भिलाई  के सीमा क्षेत्र में शामिल 3 विधानसभा क्षेत्र में 491 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिसकी सफाई, पानी, बिजली, प्रसाधन की व्यवस्था किया गया है। जिसमें से 17 आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिसके अंतर्गत 2 आदर्श दिव्यांग तथा 3 आदर्श संगवारी मतदान केन्द्र शामिल है।

आयुक्त एस0के0 सुंदरानी ने सभी जोन आयुक्त से कहा है कि किसी भी बूथ में पानी पिलाने के लिए डिस्पोजल, गिलास का उपयोग नहीं किया जायेगा इस हेतु सभी बूथ पर स्टील गिलास की व्यवस्था की गई है। निगम क्षेत्र के 17 आदर्श मतदान केन्द्र में से शा.प्रा. शाला भवन कोसानगर, कमरा नं. 02 तथा शा. प्रा. शाला भवन जोन 01 सुभाष नगर खुर्सीपार, कमरा नं. 02 को आदर्श दिव्यांग मतदान केन्द्र के रुप में विकसित किया गया है। इसी प्रकार सरस्वती उ.मा. शाला कैलाश नगर, कमरा नं. 22 तथा शा. प्रा. शाला भवन कुरुद कमरा नं. 03 एवं सरस्वती शिशू मंदिर सुन्दर विहार कुरुद के कमरा नं. 04 को आदर्श संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है जहां आने वाले मतदाता का आरती, तिलक तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जायेगा। दिव्यांग मतदाता सुगम और सरल मतदान कर सके इसके लिए सभी केन्द्रो पर व्हील चेयर की व्यवस्था के साथ कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं दिव्यांग मतदाता को घर से मतदान केन्द्र तक लाने ले जाने के लिए वाहन प्रभारी के साथ ही वाहन की व्यवस्था की भी की गई है।

आयुक्त श्री सुंदरानी के निर्देश पर निगम का स्वास्थ्य विभाग निगम क्षेत्र के सभी 491 बूथ में सफाई, धुलाई, दवाई का छिडक़ाव, चुना मार्किंग, प्रसाधनों की व्यवस्था, फागींग मशीन से धुआं का छिडक़ाव, सहित पोलिंग पार्टी तथा सुरक्षाकर्मी के लिए गद्दा, तकिया, चादर, शामियाना, सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था किया गया है। आयुक्त ने मतदान कार्य संबंधित किसी भी शिकायत एवं सुझाव के लिए निगम मुख्य कार्यालय सुपेला में कन्ट्रोल रुम की स्थापना किया है, जिसका दुरभाष क्रमांक 07882294335 है जो 22 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से मतदान समाप्ति तिथि को रात 9 बजे तक संचालित रहेगा।

Related Articles

Back to top button